FACEBOOK पर 'दोस्ती' और WHATSAPP पर 'दुश्मनी' ! SOCIAL MEDIA पर एक्टिव रहें मगर ध्यान से - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Friday, August 20, 2021

FACEBOOK पर 'दोस्ती' और WHATSAPP पर 'दुश्मनी' ! SOCIAL MEDIA पर एक्टिव रहें मगर ध्यान से

  • FACEBOOK GROUP PAGE बनाने वाले भी रहें सावधान , साइबर फ्रॉड और अपराधी है सक्रिय 
  • रोज अपना रहे हैं नए तरीके, अज्ञात लोग के फोन पर न करें भरोसा 

"साइबर अपराधी भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहने लगे हैं और आपकी एक गलती उनके लिए हथियार का काम करती हैं। ये अपराधी न सिर्फ आपके बैंक अकाउंट पर हाथ साफ़ करते हैं बल्कि आपके मान - सम्मान को भी ताक पर रख देते हैं।  इसलिए बार - बार पुलिस प्रशासन और साइबर एक्सपर्ट कई सावधानियां बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं और कई तरह के टिप्स भी देते हैं इन साइबर क्राइम से बचने के लिए।  बावजूद इसके देखा जाता है कि लोग साइबर अपराधी के चंगुल में फंस जाते हैं।  ऐसे में लोगों को खुद ही सतर्क रहने की जरुरत है। "


PICS FOR REPRESENTATION ONLY 


CYBER CRIME: आज सोशल मीडिया का जमाना है।  सिर्फ युवावर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे से लेकर बूढ़े और व्यस्क भी सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं। जिस तरह से सोशल मीडिया यानी फेसबुक , मेसेंजर, व्हाट्सएप ओट इंस्टाग्राम का चलन बढ़ रहा है उसके साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है।  

साइबर अपराधी भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहने लगे हैं और आपकी एक गलती उनके लिए हथियार का काम करती हैं। ये अपराधी न सिर्फ आपके बैंक अकाउंट पर हाथ साफ़ करते हैं बल्कि आपके मान - सम्मान को भी ताक पर रख देते हैं। 

 इसलिए बार - बार पुलिस प्रशासन और साइबर एक्सपर्ट कई सावधानियां बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं और कई तरह के टिप्स भी देते हैं इन साइबर क्राइम से बचने के लिए।  बावजूद इसके देखा जाता है कि लोग साइबर अपराधी के चंगुल में फंस जाते हैं।  ऐसे में लोगों को खुद ही सतर्क रहने की जरुरत है।  


फेसबुक पर दोस्ती और फिर व्हाट्सएप पर असली रंग दिखाते हैं ये साइबर अपराधी 

अक्सर देखा जाता है कि साइबर अपराधी फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाते हैं।  महिला को ठगने के लिए पुरुष बनते हैं तो पुरुषों को ठगने के लिए महिला बनते हैं।  फेसबुक पर दोस्ती के बाद वे मेसेंजर में मैसेज करते हैं और संपर्क मजबूत करते हैं।  

जब उनको लगता है कि सामने वाला उसके जाल में फंस गया है तब वे व्हाट्सएप पर बातचीत करने के लिए तैयार करते हैं।  दरअसल, आजकल व्हाट्सएप के जरिये ठगी और ब्लैकमेलिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। व्हाट्सएप पर निजी बातें भी सार्वजनिक कर दी जा रही हैं।  

हाल ही में कोलकाता में व्हाट्सएप पर एक डॉक्टर से वीडियो कॉल के दौरान उनका स्क्रीन शॉट लिया गया और फिर फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर डॉक्टर को ब्लैकमेल किया गया और रुपये ऐंठे गए।  

अंत में डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।  वहीं , साइबर एक्सपर्ट का कहना है , व्हाट्सएप पर दोस्ती के बाद ये साइबर फ्रॉड आपके निजी बातें और फोटो हासिल कर लेते हैं या आपके फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ कर देते हैं और फिर उसके जरिये ब्लैकमेल करते हैं और रुपये लेते हैं। 

 इसके अलावा, जब कोई उनकी बात नहीं मानते हैं तब ये साइबर अपराधी आपके फेसबुक से आपके करीबियों को कुछ अश्लील फोटो या वीडियो पोस्ट कर देते हैं जिससे आप अपने मान - सम्मान को बचाने के लिए इन साइबर अपारधी के चंगुल में फंस जाते हैं और लाखों के ठगी के शिकार हो जाते हैं।  


आजकल नए तरह से हो रही हैं सोशल मीडिया पर ठगी 

साइबर ठग आजकल नए - नए पैतरें अपना रहे हैं।  हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जो ये सोचने पर मज़बूर कर रहा है कि ये साइबर अपराधी किस लेवल तक पहुँच गए हैं।  वे पुलिस अफसर बनकर समाज के विशिष्ट लोगों को फोन कर रहे हैं। 

 वे कह रहे हैं कि उनके खिलाफ यूट्यूब से शिकायत मिली है।  इसलिए उनपर मामला किया गया है।  अगर मामले को सुलझाना है तो उन्हें रुपये देने होंगे।  जब कोई उनसे कहता है कि उनका इस मामले से और शिकायतकर्ता से कोई संपर्क नहीं तब वो कहते हैं कि हाँ यह सही है लेकिन कुछ किया नहीं जा सकता है अब शिकायतकर्ता ने आपके फोटो को मॉर्फेड कर आपको बदनाम करने कि कोशिश की है।  

मगर , ये मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों तक पहुँच गया है और अगर मामला सुलझाना है तो रुपये देने होंगे। पुलिस अधिकारियों की तरह ये साइबर क्राइम अपराधी साइबर क्राइम करते है।  वहीं ये आपको बार - बार फोन करते हैं और आप पर दबाव डालते हैं कि आपके मान - सम्मान को हानि पहुंचेगी।  अगर कोई इन्हें एक बार रुपया दे देता हैं तो फिर वे इन फ्रॉड के चंगुल में फंस जाता है।  


फेसबुक ग्रुप एडमिन को सतर्क रहने की जरुरत 

आजकल फेसबुक पर कई ग्रुप पेज बन रहे हैं।  इन पेज पर हज़ारों लोग शामिल होने के लिए आवेदन कर रहे हैं।  ऐसे में कुछ लोग वैसे भी होते हैं जो ग्रुप में घुसकर गलत क्रिएकालाप करते हैं।  तकनीकीविद और फेसबुक ग्रुप मेकर सौमेंद्र मोहन घोष ने बताया , फेसबुक ग्रुप पेज में रोजाना हजारों लोग ज्वाइन करते हैं , ऐसे में सब पर नजर रखना संभव नहीं है।  फेसबुक ग्रुप के एडमिन को और ज्यादा एक्टिव रहने की जरुरत है।  

जैसे ही कोई पेज पर गलत कमेंट करें उसे तुरंत डिलीट कर देने की जरुरत है।  अगर ऐसा नहीं किया गया तो इससे आपके मान - सम्मान पर असर पड़ेगा।  वहीं , किसी को भी कोई भी कमेंट करने से पहले सामने वाले की मानसिकता जानने की जरुरत है।  

इसके अलावा , उन्होंने कहा , अगर कोई आपको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तो उसके बारे में अच्छे से जानकार और परख कर ही उसे दोस्त बनाये।  आपके म्यूच्यूअल फ्रेंड से उस अनजान व्यक्ति के बारे में जानकारी ले।  अगर व्यक्ति सही है तो उसके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें।  वहीं किसी भी फ्रॉड कॉल को न लें।    

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...