"अब जब ठगों की तरफ से आने वाले फोन कॉल को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं और ठगों के कॉल को अटेंड नहीं कर रहे हैं तो ये ठग फिर नए पैतरें के साथ हाज़िर हो गए है। अब ये ठग लोगों को कॉल नहीं कर रहे हैं बल्कि अब मैसेज भेजकर लुभावने ऑफर दे रहे हैं। रोजाना ही देखा जा रहा है इस तरह के मैसेज लोगों को मिल रहे हैं। उदहारण के तौर पर - आपके अकाउंट में 67 हजार रुपये क्रेडिट हो गए हैं। अगर रुपये निकालने है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करें या डाउनलोड करें। "
![]() |
be aware of this type of messages |
कोलकाता : कोरोना महामारी में बैंक फ्रॉड के मामले सबसे ज्यादा सामने आये हैं। कभी फोन कर बैंक अकाउंट फ्रीज़ हो जाने के नाम पर तो कभी केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों के बैंक डिटेल्स हथिया कर ठग लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।
बार - बार पुलिस और बैंक की तरफ से लोगों को अलर्ट रहने और जागरूक रहने का अनुरोध किया जाता है लेकिन बावजूद लोग ठगों के झांसे में फंस जाते हैं और अपना बैंक अकाउंट खाली करवा लेते हैं। हालाँकि , इस मामले में जामताड़ा गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
हालाँकि एक ग्रुप पकड़ा जाता है तो फिर दूसरा ग्रुप एक्टिव हो जाता है। इस ठगी से बचने के लिए ठगों की गिरफ्तारी के साथ ही साथ लोगों की जागरूकता भी जरुरी हैं।
![]() |
message send this type of mobile number , which is fake |
अपना रहे हैं नए पैतरें
कोलकाता पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब जब ठगों की तरफ से आने वाले फोन कॉल को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं और ठगों के कॉल को अटेंड नहीं कर रहे हैं तो ये ठग फिर नए पैतरें के साथ हाज़िर हो गए है।
अब ये ठग लोगों को कॉल नहीं कर रहे हैं बल्कि अब मैसेज भेजकर लुभावने ऑफर दे रहे हैं। रोजाना ही देखा जा रहा है इस तरह के मैसेज लोगों को मिल रहे हैं। उदहारण के तौर पर - आपके अकाउंट में 67 हजार रुपये क्रेडिट हो गए हैं। अगर रुपये निकालने है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करें या डाउनलोड करें।
आपका केवाईसी अपडेट हो गया हैं और अकाउंट में रुपये चले गए हैं , अमाउंट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। इस तरह के कई लुभवाने मैसेज मोबाइल पर आ रहे हैं। इस दौरान जब कोई इन लिंक पर क्लिक करता है तो वैसे ही उसका फोन हैक हो जाता हैं और अकाउंट डिटेल्स सहित सारी जानकारी ठगों के पास चली जाती हैं और आपका अकाउंट खाली हो जाता हैं और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं।
कोलकाता पुलिस कर रही हैं लोगों को जागरूक , लेकर आयी है वीडियो
इस तरह के बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं। लोग इन ठगो के चंगुल में न फंसे इसके लिए कोलकाता पुलिस ने एक वीडियो बनाया हैं। इस वीडियो को कोलकाता पुलिस के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया हैं।
इस वीडियो में बताया जा रहा हैं कि अगर इस तरह के लुभावने ऑफर आये तो उस मैसेज पर ध्यान न दें। इस तरह के मैसेज यूनिक नंबर यानी मोबाइल नंबर से आते हैं न कि बैंक के नाम से, इसलिए अगर इस तरह के मैसेज आये तो पुलिस को इसकी सूचना दे।
कोलकाता पुलिस ने इस तरह के ठगी के शिकार हुए लोगों कि मदद के लिए एक नंबर भी जारी किया है जहाँ लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ये नंबर है - 8585063104
No comments:
Post a Comment