Kolkata : एक टूथपेस्ट बन सकता है किसी के मौत का कारण, घटना ने किया अचंभित - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Wednesday, August 25, 2021

Kolkata : एक टूथपेस्ट बन सकता है किसी के मौत का कारण, घटना ने किया अचंभित

  •  कोलकाता के कसबा थाना इलाके की घटना 
  • महानगर में बैल का मचा आतंक, एक की हुई मौत

" मौत जो सत्य है उसे टालना किसी के बस की बात नहीं है। मौत का दिन अगर तय है तो मौत की वजह भी तय रहती है। मगर, किसी की मौत एक मामूली वजह से हो जाए तो विश्वास करना मुश्किल होता है। आज मैं आपको ऐसी घटना के बारे में बताने जा रही हूं जिसे पढ़कर आप भी ये कहेंगे सिर्फ इस वजह से हो गई मौत। यहां मौत की वजह ऐसी है जिसने घरवालों को ही नहीं बल्कि आसपास और मामले को जानने वाले लोगों को भी अचंभित कर दिया है। खुद पुलिस भी इस घटना को लेकर शॉक्ड है। एक टूथपेस्ट किसी के मौत का कारण बन सकती है, ये सुनकर लोगों ने भी अपनी अंगुली चबा ली। "

Pics for representation only


Kolkata : मिर्जा गालिब का मशहूर शेर है " मौत का एक दिन मुअय्यन है", इस घटना ने भी इस शेर को जीवांत कर दिया है। मौत तो एक न एक दिन सबको आनी हैं लेकिन मौत को कोई स्वीकार नहीं करता है।

हर कोई खुद को अमर रखने की भरसक कोशिश करता है। हालांकि मौत जो सत्य है उसे टालना किसी के बस की बात नहीं है। मौत का दिन अगर तय है तो मौत की वजह भी तय रहती है। मगर, किसी की मौत एक मामूली वजह से हो जाए तो विश्वास करना मुश्किल होता है। 

आज मैं आपको ऐसी घटना के बारे में बताने जा रही हूं जिसे पढ़कर आप भी ये कहेंगे सिर्फ इस वजह से हो गई मौत। यहां मौत की वजह ऐसी है जिसने घरवालों को ही नहीं बल्कि आसपास और मामले को जानने वाले लोगों को भी अचंभित कर दिया है। खुद पुलिस भी इस घटना को लेकर शॉक्ड है। 

एक टूथपेस्ट किसी के मौत का कारण बन सकती है, ये सुनकर लोगों ने भी अपनी अंगुली चबा ली। उक्त घटना कोलकाता पुलिस के अंतर्गत कसबा थाने इलाके में घटी है। टूथपेस्ट के कारण एक 7 साल 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई। 


क्या है घटना 

पुलिस सूत्रों ने बताया, बुधवार की सुबह ये दर्दनाक घटना घटी है। मृत बच्चे की शिनाख्त सिद्धार्थ मंडल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ सुबह 10.45 से 10.50 के बीच वाशरूम गया था ब्रश करने। 

जब उसने टूथपेस्ट उठाया वो टूथपेस्ट उसके हाथ से स्लिप होकर पास के एल्यूमिनियम टब में गिर गई। टब में इलेक्ट्रिक इमर्सन रोड से पानी गर्म हो रहा था। सिद्धार्थ जैसे ही पानी से भरे टब में गिरे टूथपेस्ट उठाने गया वो बिजली की चपेट में आ गया और बिजली के झटके से वो नीचे फर्श पर गिर गया। 

उसकी चीख सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत श्री अरविंदो सेवा केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, घटना को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। 


एनआरएस अस्पताल की गेट पर बैल ने किया हमला, हुई मौत 

 एनआरएस अस्पताल के गेट के सामने बड़ी ही अजीब घटना घटी। कोलकाता जैसे महानगर में बैल ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । मृतक की शिनाख्त मो. इश्ताकार (50) के रूप में हुई है। 

वो कॉन्वेंट लेन का रहने वाला था और यहां फल बेचता था। पुलिस ने बताया, मंगलवार की सुबह बैल ने अचानक इश्ताकार पर हमला कर दिया।  देर रात इलाके के दौरान उसकी मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...