- Third wave और tourist season से पहले पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
- सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, लॉज मालिक, लांच मालिक और बाजार कमेटी के साथ हुई मीटिंग
"इस बार भी सीजन सामने है लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी वेभ को लेकर कई तरह की चेतावनी दी जा रही हैं। तीसरी वेभ को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही दिशा - निर्देश जारी कर दिया है। कुछ दिन पहले तक राज्य सरकार दुर्गापूजा के बाद स्कूल खोलने पर विचार करने वाली थी लेकिन एक्सपर्ट की राय है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देने वाली है। इस बाबत दुर्गापूजा के बाद की स्थिति क्या होगी , उस पर ही स्कूल खोलने पर बंगाल सरकार विचार करेगी। हालांकि, कुछ राज्यों में अगस्त के अंतिम सप्ताह से स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं बंगाल के टूरिस्ट स्पॉट में से एक सुंदरवन , बकखाली और मौसुनी आइलैंड में पर्यटकों को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कोरोना की तीसरी लहर और टूरिस्ट सीजन को देखते हुए बारुईपुर जिला पुलिस ने स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक मीटिंग की है। "
![]() |
meeting at different police stations with all lodge, launch owners and markets representative |
BENGAL : बंगाल में कुछ दिन बाद ही दुर्गापूजा आने वाला है। दुर्गापूजा के साथ ही बंगाल में टूरिस्ट सीजन भी शुरू हो जाता है। लोग घूमने के लिए निकलते हैं लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से घूमने जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गयी।
इस बार भी सीजन सामने है लेकिन इस बार भी कोरोना की तीसरी वेभ को लेकर कई तरह की चेतावनी दी जा रही हैं। तीसरी वेभ को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही दिशा - निर्देश जारी कर दिया है।
कुछ दिन पहले तक राज्य सरकार दुर्गापूजा के बाद स्कूल खोलने पर विचार करने वाली थी लेकिन एक्सपर्ट की राय है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर दस्तक देने वाली है।
इस बाबत दुर्गापूजा के बाद की स्थिति क्या होगी , उस पर ही स्कूल खोलने पर बंगाल सरकार विचार करेगी। हालांकि, कुछ राज्यों में अगस्त के अंतिम सप्ताह से स्कूल खोले जा रहे हैं।
वहीं बंगाल के टूरिस्ट स्पॉट में से एक सुंदरवन , बकखाली और मौसुनी आइलैंड में पर्यटकों को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।
कोरोना की तीसरी लहर और टूरिस्ट सीजन को देखते हुए बारुईपुर जिला पुलिस ने स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक मीटिंग की है। बता दें कि यास तूफान के कारण सुंदरवन , बकखाली और मौसुनी आइलैंड तबाह हो गया था। अब धीरे - धीरे सुंदरवन, बकखाली और मौसुनी आइलैंड अपने पुराने रूप में वापस आ रहे हैं।
हालांकि अभी भी वहां की हालत में पूरी तरह सुधर नहीं आया है लेकिन टूरिस्ट वहां पहुंच रहे हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि सीजन में यहाँ टूरिस्ट का जमावड़ा लगेगा इस बाबत कोरोना प्रोटोकॉल्स को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गई है।
लॉज मालिक से लेकर लांच मालिक तक के साथ हुई मीटिंग
सुंदरवन , बकखाली और मौसुनी आइलैंड ये टूरिस्ट स्पॉट कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जिला पुलिस के जिलों के अंतर्गत आते हैं।
इस बाबत बारुईपुर जिला पुलिस ने गोसाबा, झरखाली और सुंदरवन कोस्टल थाने के अंतर्गत सभी लॉज मालिकों, लांच मालिकों और बाजार कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की.
ये निश्चित किया गया कि कोरोना प्रोटोकॉल्स को सही ढंग से माना जा रहा है या नहीं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , प्रत्येक थानों के अधिकारियों के साथ अलग - अलग मीटिंग की गयी और उन्हें कुछ नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस कराएगी कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन
बारुईपुर जिला पुलिस के एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस इंद्रजीत बसु ने बताया , यहाँ आने वाले टूरिस्ट कोरोना प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं या नहीं , इसका जिम्मा स्थानीय थानों को सौंपा गया है।
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया , टूरिस्ट के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट का होना जरुरी है। अगर किसी टूरिस्ट्स ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं तो उन्हें रोका नहीं जायेगा इन जगहों पर प्रवेश करने से.
मगर जिन्होनें डोज नहीं ली है दोनों उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पर ही यहाँ आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा मास्क पहनना बेहद जरुरी है। अगर कोई इन दोनों नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लगातार चला रही है अभियान
पुलिस अधिकारियों ने बताया , कोरोना का कहर अभी तक गया नहीं है इसलिए कोरोना को लेकर जो नियम है उसे लोग मान रहे है या नहीं , उसको लेकर रोजाना ही अभियान चलाया जा रहा है।
बिना मास्क के घर से निकलने वालों को मास्क दिया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
नाईट कर्फ्यू में अभी थोड़ी छूट मिली है मगर 11 बजे के बाद बेवजह बाहर निकलने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment