- मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
"भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस दौरान बैटिंग को लेकर सट्टेबाज सक्रिय रहे। कोलकाता में भी सट्टेबाज़ों का गैंग सक्रिय रहा लेकिन पुलिस भी उससे ज्यादा मुस्तैद रही। बुधवार को कोलकाता में सट्टेबाज़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही हैं। कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया, इस मामले में कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस ) की टीम ने एक युवक सखीर शम्सी (32 ) को गिरफ्तार किया है । वो इंटाली थाना इलाके का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है। "
कोलकाता : टी -20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा ये वर्ल्ड कप उस वक़्त पर सुर्ख़ियों में आया जब भारत पाकिस्तान से हार गया। इस दौरान टीम इंडिया प्लेयर्स को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। खैर भारत - पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही एक युद्ध की तरह देखा जाता है।
भारत का पाकिस्तान से हार जाना ऐतिहासिक हार थी। भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस दौरान बैटिंग को लेकर सट्टेबाज सक्रिय रहे। कोलकाता में भी सट्टेबाज़ों का गैंग सक्रिय रहा लेकिन पुलिस भी उससे ज्यादा मुस्तैद रही।
बुधवार को कोलकाता में सट्टेबाज़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही हैं।
कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया, इस मामले में कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस ) की टीम ने एक युवक सखीर शम्सी (32 ) को गिरफ्तार किया है । वो इंटाली थाना इलाके का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग
पुलिस सूत्रों ने बताया, बेनियापुकुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में बैटिंग चल रही थी। घटना की खबर एआरएस को मिली।
सूचना पाकर एआरएस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा मोबाइल से बैटिंग चल रही है। टी-20 वर्ल्ड कप मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच चल रही थी।
इसी मैच को लेकर बैटिंग की जा रही थी। कमरे में एक टेबल के सामने कुछ स्लिप थे जिनमें जीत और हार की संख्या लिखी हुई थी। मौके से पुलिस को कोई नकदी नहीं मिली क्योंकि सब कुछ ऑनलाइन चल रहा था। पुलिस ने सखीर शम्सी को मौके से पकड़ा।
पुलिस सूत्रों ने बताया, मोबाइल जब्त की गयी है। मोबाइल के जरिये ये पता लगाया जा रहा है कि वारदात के दौरान कौन - कौन सट्टा लगा रहा था। उन्हें चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment