WEB SERIES के नाम पर क्या परोसी जा रही है अश्लीलता ? - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Sunday, August 8, 2021

WEB SERIES के नाम पर क्या परोसी जा रही है अश्लीलता ?

  • कोलकाता में भी एक अभिनेत्री ने लगाए गंभीर आरोप , थाने में मामला दर्ज 
  • राज कुंद्रा के मामले के बाद पोर्न वीडियो और वेब सीरीज को लेकर उठने लगी है आवाज 

" फिर 70 के दशक में कुछ फिल्मों से अश्लीलता खुले आम परोसी जाने लगी।  फिर तो बॉलीवुड में भी हॉलीवुड का तड़का लगने लगा। उसके बाद से बॉलीवुड में भी इंटिमेट सीन आम बात होने लगी। अभी डिजिटल ज़माने में फिल्म से ज्यादा वेब सीरीज का क्रेज बढ़ा है।  अब बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म आ गए हैं जो वेब सीरीज को बढ़ावा दे रहे हैं। वेब सीरीज में अश्लीलता का जमकर तड़का भी लग रहा है।  वेब सीरीज की डिमांड भी इन दिनों काफी बढ़ गई है। हालाँकि वेब सीरीज के शुरुआत में डिस्क्लेमर दिया जाता है कि कुछ सीन आपको विचलित कर सकते हैं और कुछ सीन में अश्लीलता है। क्या वेब सीरीज में अश्लीलता को लेकर कोई मानदंड नहीं है ? क्या वेब सीरीज में कितनी अश्लील सीन दिए जा सकते हैं उस सीमा को तय करने के लिए फिल्मों की तरह सेंसर बोर्ड क्या हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ? "



KOLKATA : अभिनय दिखाने का पहले जरिया होता था नाटक, फिर हुआ फिल्मों का निर्माण।  हमारी बॉलीवुड फिल्मों में पहले अश्लीलता का इस्तेमाल नहीं होता था।  फिल्म परिवार के साथ देखने के लायक बनती थी। अगर कोई प्रेम या बेड सीन दिखाया जाता था तो वो भी बहुत सलीके से और पर्दे के पीछे दिखाया जाता था।

 मगर, ज़माने के साथ ही साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बदलाव आने लगे।  फिर 70 के दशक में कुछ फिल्मों से अश्लीलता खुले आम परोसी जाने लगी। फिर तो बॉलीवुड में भी हॉलीवुड का तड़का लगने लगा। उसके बाद से बॉलीवुड में भी इंटिमेट सीन आम बात होने लगी। 

अभी डिजिटल ज़माने में फिल्म से ज्यादा वेब सीरीज का क्रेज बढ़ा है।  अब बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म आ गए हैं जो वेब सीरीज को बढ़ावा दे रहे हैं। वेब सीरीज में अश्लीलता का जमकर तड़का भी लग रहा है।  वेब सीरीज की डिमांड भी इन दिनों काफी बढ़ गई है। 

हालाँकि वेब सीरीज के शुरुआत में डिस्क्लेमर दिया जाता है कि कुछ सीन आपको विचलित कर सकते हैं और कुछ सीन में अश्लीलता है। क्या वेब सीरीज में अश्लीलता को लेकर कोई मानदंड नहीं है ? क्या वेब सीरीज में कितनी अश्लील सीन दिए जा सकते हैं उस सीमा को तय करने के लिए फिल्मों की तरह सेंसर बोर्ड क्या हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ? 

कुछ जानकारों का मानना है कि भारत में अभी फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन है , इस बाबत इन पर किसी तरह की कोई पाबन्दी नहीं है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी बनाने और उसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने के मामले में गिरफ़्तारी के बाद से ही देखा जा रहा है कि अश्लील वेब सीरीज को लेकर सब मुखर हो रहे हैं।  

यहाँ तक कि बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस और मॉडल भी इसका विरोध करती दिख रही हैं।  कुछ तो यह भी कहती हुई नजर आयी है की उन्हें वेब सीरीज के नाम पर जबरन बोल्ड सीन देने के लिए मजबूर किया गया है।  


कोलकाता में भी एक उभरती अभिनेत्री ने बताया वेब सीरीज में काम के नाम पर होता है क्या 

कोलकाता में जादवपुर थाने में एक उभरती हुई कलाकार और अभिनेत्री ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने बताया कि वेब सीरीज में काम के नाम पर एक्सट्रीम न्यूडिटी की मांग की जा रही हैं। उस उभरती अभिनेत्री का कहना है कि फोन पर उससे संपर्क किया गया था।  

उससे कहा गया , बांग्ला में एक वेब सीरीज बनने जा रही है।  उसमें उसे कास्ट किया जायेगा। मगर जो शर्त रखी गयी वो सुनकर उस युवती के पैरों तले जमीन खिसक गयी।  उससे कहा गया उसे एक्सट्रीम बोल्ड सीन देने होंगे। इतना ही नहीं प्रोडूसर के साथ भी उसे अंतरंग सम्बन्ध बनाने होंगे।  

उसने जब ये सुना तो उसने इसका विरोध किया और कहा कि टॉलीवुड में कोई इस तरह से काम नहीं करवाता है।  उस अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उस व्यक्ति ने जिसने उससे संपर्क किया था उसके कई बड़े सेलेब्स से सम्बन्ध है।  उसका उन सेलेब्स के साथ फोटो भी है।  उसे शक है कि वो व्यक्ति इन फोटोज को दिखाकर लड़कियों से गन्दा वीडियो बनवाता है।  फिलहाल , पुलिस मामले की जांच कर रही है।  


कुछ वेब सीरीज में आज कल मिलती है सिर्फ अश्लीलता 

आजकल बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो शार्ट फॉर्म में ओटीटी के नाम से जाने जाते हैं , उनमें वेब सीरीज की भरमार है।  ये वेब सीरीज 10  - 12 या उससे कम एपिसोड के बनाये जाते हैं। 

कुछ वेब सीरीज छोटे भी होते हैं जो शार्ट फिल्म की तरह कुछ मिनट्स के होते हैं। कुछ वेब सीरीज रियल घटनाओं पर बन रहे हैं तो कुछ वेब सीरीज लोगों को सेमी पोर्न फिल्म परोस रहे हैं। 

 इनमें हमारी कुछ नामी फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर भी शामिल है। हिंदी और बांग्ला ही नहीं हर भाषा में ये वेब सीरीज बनाये जा रहे हैं। इन वेब सीरीज को अगर देखा जाए तो आपको जरूर लगेगा कि आप सेमी पोर्न फिल्म ही देख रहे हैं। 

किसिंग सीन की बात छोड़िये यहाँ तो बंद कमरे में होने वाली इंटिमेट सीन को भी बड़े ही रोचक ढंग से और खुलेआम परोसा जाता है।  इन वेब सीरीज को परिवार के साथ देखना भी एक बड़ी चुनौती है।  हम कितना भी ये कहे कि बच्चों को सेक्स एजुकेशन दिया जाए लेकिन बच्चों के साथ इस तरह के वेब सीरीज देखने वाली  फैमिली शायद अभी भी हमारे देश में नहीं हैं।  


बच्चों पर बुरे असर को लेकर पेरेंट्स भी है चिंतित 

कुछ बच्चों के परिजनों से बातचीत की गई।  उन परिजनों का कहना है कि अभी ऑनलाइन क्लास चलते हैं जिसके कारण बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट दोनों ही उपलब्ध करवाने पड़ते हैं।  ऐसे में इंटरनेट के कारण बच्चें सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव होने लगे हैं।  

आजकल टीवी पर भी चैनल सब्सक्राइबर की तरफ से विभिन्न ओटीटी के लिए प्लान दिए जाते हैं और बच्चों को वेब सीरीज देखना अच्छा लगता है इसलिए प्लान लेना पड़ता है।  मगर हमारी समस्या यह है कि वेब सीरीज में आजकल ऐसे सीन और वीडियो दिखाए जाते हैं जो बच्चों के लिए ठीक नहीं है।

 उनके मन में इस तरह के वीडियो और सीन का गलत प्रभाव पड़ सकता है और हर वक़्त तो टीवी के पास बैठकर बच्चों के मूवमेंट पर ध्यान रखना संभव नहीं हैं ऐसे में इस तरह कि वेब सीरीज ने हम पेरेंट्स को चिंता में डाल रखा हैं।  




No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...