Scrap में छुपाकर की जा रही है नशीले पदार्थों की तस्करी, Agency अलर्ट - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Monday, August 30, 2021

Scrap में छुपाकर की जा रही है नशीले पदार्थों की तस्करी, Agency अलर्ट

  •  Narcotics Control Bureau, kolkata zonal unit ने एक गिरोह का किया पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार 
  • ओड़िसा से लाया जा रहा था गांजा, भेजा जाना था हरियाणा 

"केवल आवश्यक सामानों की ट्रांसपोटशन के लिए वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की अनुमति दी गई थी तब तस्करों ने आवश्यक सामग्री में छुपाकर नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू की थी।  इसकी भनक लगने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई थी और वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई थी।  बावजूद इसके तस्कर अपना उल्लू सीधा कर ही लेते थे।  उनके लिए एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है।  अब तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी स्क्रैप में छुपाकर कर रहे हैं।  ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो , कोलकाता जोनल यूनिट ने किया है। "



seized container and ganja 


कोलकाता : नशीले पदार्थों की तस्करी करने के लिए अब तस्कर नए - नए पैतरें अपना रहे हैं। लॉक डाउन में भी इनका धंधा कभी मंदा नहीं पड़ा।  तस्करी के लिए तस्करों ने कई नए रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया।  लॉक डाउन में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बंद रखा गया था। 

 केवल आवश्यक सामानों की ट्रांसपोटशन के लिए वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की अनुमति दी गई थी तब तस्करों ने आवश्यक सामग्री में छुपाकर नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू की थी।  इसकी भनक लगने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई थी और वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई थी।  

बावजूद इसके तस्कर अपना उल्लू सीधा कर ही लेते थे।  उनके लिए एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है।  अब तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी स्क्रैप में छुपाकर कर रहे हैं। 

ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो , कोलकाता जोनल यूनिट ने किया है।  इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और करोड़ों की कीमत की गांजा जब्त की गयी।  

conceal ganja in the scrap 


ये है पूरा मामला 

नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) कोलकाता जोनल यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा के  जी टी रोड इलाके में एक बड़े से कंटेनर को रोका था। उक्त कंटेनर पर राजस्थान का नंबर प्लेट लगा हुआ था।  एनसीबी सूत्रों ने बताया , गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि बाहर से गांजा की बड़ी खेप कोलकाता आ रही हैं।  

इस बाबत सभी हाईवे पर अलर्ट कर दिया गया था और एजेंसी के अधिकारी भी मुस्तैद थे।  सभी कंटेनर और ट्रकों की तलाशी शुरू की गई।  उक्त कंटेनर की भी तलाशी ली गई।  तलाशी से पहले बताया गया कि उक्त कंटेनर में स्क्रैप है यानी कचरा है।  

डाक्यूमेंट्स में भी इसी का उल्लेख किया गया था लेकिन सूचना थी तो तलाशी शुरू की गई।  तलाशी लेने पर जो मिला उससे सभी के होश उड़ गए।  स्क्रैप में गांजा छुपाया गया था। मसलन सामने से देखने पर ऐसा ही लगेगा कि उसमें स्क्रैप भरा है लेकिन स्क्रैप के भीतर गांजा छुपाकर कर रखा गया था। 

सभी स्क्रैप से गांजा को निकाला गया।  मौके से करीब 1344 किलो से ज्यादा गांजा जब्त की गई जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है।  इस दौरान कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।  आरोपी की पहचान रशीद अली (24 ) के रूप में हुई है।  वो हरियाणा का रहने वाला है।  फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।  

arrested accused 


कोलकाता बनता जा रहा है ट्रांजिट पॉइंट

एनसीबी सूत्रों ने बताया , प्राथमिक पूछताछ में पता चला गांजा को ओड़िसा से लाया जा रहा था।  उसे हरियाणा पहुँचाना था।  मगर इससे पहले ही वो एजेंसी के हत्थे लग गया।  सूत्र बताते है कि कोलकाता नशीले पदार्थों का ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है। 

 कोलकाता से होकर ही नशीले पदार्थों की तस्करी विभिन्न राज्यों सहित बांग्लादेश में भी हो रही हैं। गांजा से लेकर याबा टेबलेट और जाली नोट से लेकर सोना तक की खेप कोलकाता से होकर ही गुजर रहे हैं।  

इस बाबत कोलकाता पुलिस से लेकर सभी एजेंसी अलर्ट हो गई हैं और लगातार तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है।  इस बाबत कई गिरफ्तारियां भी हो रही हैं और माल भी जब्त किया जा रहा है।  


No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...