- कोलकाता पुलिस की 'रिवॉर्ड एंड पनिश्मेंट पॉलिसी ' किसी के लिए नरम तो किसी के लिए गरम
- देर रात वरिष्ठ अधिकारी निकलते हैं जुर्म पर दबिश डालने
- कई अफसर हो चुके है सस्पेंड तो कई हुए हैं रिवार्डेड
"बॉलीवुड फिल्म का एक मशहूर गाना है ' अँधेरी रातों में, सुनसान राहों पर, हर जुर्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है , जिसे लोग शहंशाह कहते हैं' , इस फिल्म के गानों में शहंशाह की भूमिका में कोलकाता पुलिस के सीपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी है। हालांकि, जुर्म पर लगाम कसने के अलावा फाॅर्स बेदाग़ रहे, इसके लिए ही नाईट राउंड की जा रही हैं। जी, हाँ, आपने ठीक पढ़ा है। अब खाकी की गतिविधियों पर खुद खाकी ही नजर रख रहे हैं। लालबाजार के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र ने बताया, जब से नए पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा ने पदभार संभाला हैं , तब से कोलकाता पलिस में हर रोज कुछ नया हो रहा हैं। "
![]() |
CP SOUMEN MITRA (file photo/facebook) |
KOLKATA: कोलकाता पुलिस एक ऐसी पुलिस फाॅर्स है जो किसी भी कीमत पर जुर्म रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्पर रहती हैं। कोलकाता पुलिस नयी तकनीकी के इस्तेमाल में भी सबसे आगे है। इस बार संभवत: पहली बार कोलकाता पुलिस में ऐसा हुआ है कि कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर से लेकर उच्च रैंक के अधिकारी नाईट राउंड पर निकल रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्म का एक मशहूर गाना है ' अँधेरी रातों में, सुनसान राहों पर, हर जुर्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है , जिसे लोग शहंशाह कहते हैं' , इस फिल्म के गानों में शहंशाह की भूमिका में कोलकाता पुलिस के सीपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी है।
हालांकि, जुर्म पर लगाम कसने के अलावा फाॅर्स बेदाग़ रहे, इसके लिए ही नाईट राउंड की जा रही हैं। जी, हाँ, आपने ठीक पढ़ा है। अब खाकी की गतिविधियों पर खुद खाकी ही नजर रख रहे हैं। लालबाजार के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र ने बताया, जब से नए पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा ने पदभार संभाला हैं , तब से कोलकाता पलिस में हर रोज कुछ नया हो रहा हैं।
इससे फाॅर्स का नाम भी और ज्यादा उज्जवल हो रहा है। इससे पहले थानों के मालखाना की हालत सुधरने के लिए एक प्रतियोगिता सीपी ने ही आयोजित करवाई थी अब रात के वक़्त पुलिस ऑफिसरों पर नजर रखने का ये तरीका बहुत ही सराहनीय है।
सीपी अपना रहे हैं 'रिवॉर्ड एंड पनिश्मेंट पॉलिसी'
सूत्र बताते हैं कि पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा फाॅर्स का मनोबल बढ़ने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। अक्सर ये सुनने में आता है या लोग फोटो शेयर कर भी कोलकाता पुलिस से शिकायत करते रहते हैं कि पुलिस ट्रक और लारी ड्राइवरों से रुपये वसूलती है।
पुलिस की छवि ख़राब न हो इस बाबत अब रोज रात पुलिस कमिश्नर ही नहीं लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी नाईट राउंड पर निकल रहे हैं। इस दौरान जो पुलिस ऑफिसर गलत काम करते हुए देखे जा रहे हैं, उन्हें तुरंत ही सस्पेंड कर दिया जा रहा है।
हाल ही में टाला थाने के 3 - 4 ऑफिसर को सस्पेंड किये जाने की ख़बरें सामने आयी हैं। इसके अलावा भी कई और ऑफिसर भी सस्पेंड हुए हैं। वहीं, जो ऑफिसर अच्छे से ड्यूटी कर रहे हैं और ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, उन्हें रिवॉर्ड भी दिया जा रहा हैं।
बिना सूचना दिए सादे लिबास और प्राइवेट कार से लगा रहे हैं चक्कर
अक्सर, सीपी के कहीं जाने या राउंड लगाने को लेकर पहले से सूचना दी जाती थी लेकिन अब देखा जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर हो या वरिष्ठ अधिकारी बिना किसी को सूचित किये ही रात को पूरे कोलकाता में राउंड लगा रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, अगर सीपी या वरिष्ठ अधिकारी ऑफिसियल वाहन से निकलते हैं तो उन्हें ट्रैक किया जा सकता है लेकिन ये अधिकारी बिना बताये सादे लिबास में यानी एक आम नागरिक बनकर प्राइवेट कार से राउंड लगाने निकल रहे हैं।
ऐसे में उन्हें ट्रैक करना किसी के लिए संभव नहीं है। लालबाजार के अधिकारियों को भी बाद में इसकी भनक लगती है। हालांकि, सीपी के इस नाईट राउंड से कुछ ऑफिसर भी खफा है तो कुछ उनके कदम की सराहना कर रहे हैं।
15 अगस्त के लिए कोलकाता में तैयारी पूरी, पुलिस ने कसी कमर
सीपी के नाईट राउंड से रात को भी पुलिस ऑफिसर्स डटकर ड्यूटी कर रहे हैं। इसका असर यह हो रहा है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना पर लगाम कसने के लिए जारी नाईट कर्फ्यू भी सफल हो रहे हैं और स्वतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा भी चाक - चौबंद हो गई है।
रविवार को 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस है, इस दिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे , इसके लिए कोलकाता पुलिस ने कमर कस ली हैं। एक तरफ सीपी और वरिष्ठ अधिकारियों की नाईट पेट्रोलिंग से तो दूसरी तरफ पुलिस फाॅर्स की नजरदारी से हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।
रेड रोड पर भी सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से लेकर वाच टावर और हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड से लेकर आरएफएस से हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 15 अगस्त को लेकर कोलकाता में नाका चेकिंग तेज कर दी गई है।
शहर में आने - जाने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है। होटल , गेस्ट हाउस और धर्मशाला में भी पुलिस चेकिंग कर रही हैं ताकि कोई आतंकी न छुप कर बैठा हो।
No comments:
Post a Comment