KOLKATA DOUBLE MURDER : सुपारी किलर से तो नहीं करवाई गयी है मालिक और ड्राइवर की हत्या ! - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Monday, October 18, 2021

KOLKATA DOUBLE MURDER : सुपारी किलर से तो नहीं करवाई गयी है मालिक और ड्राइवर की हत्या !

  •  बड़े षड़यंत्र की तरफ इशारा
  • पूर्वसुनियोजित तरीके से दिया गया घटना को अंजाम, एक ही वार में कर दिया काम तमाम 
  • मोबाइल के सीडीआर से मिला है खास सुराग, डीडी की होमीसाइड की टीम जुटी जांच में 


"ये घटना बड़े षड़यंत्र की तरफ भी इशारा कर रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे ये पता चल रहा है कि ये काम किसी नौसिखिया का नहीं है बल्कि इसे मंझे हुए हाथों से ही अंजाम दिया गया है। हत्या की साजिश किसी और ने रची है और उसे अंजाम सुपारी किलर ने दिया है।  ऐसा ही मानना है प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का। मृतकों की शिनाख्त सुबीर चाकी (61 ) और रॉबिन मंडल (65 ) के रूप में हुई है।  सुबीर चाकी किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड में एमडी रह चुके हैं। वहीं रोबिन मंडल उनका ड्राइवर था। वो पिछले 10  सालों से उनके यहाँ ड्राइवर था।  हालाँकि पुलिस की तरफ से इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है। "


pics for representation only (social media)




कोलकाता डबल मर्डर : कोलकाता के गरियाहाट थानांतर्गत कांकुलिया रोड इलाके में मकान मालिक और उसके ड्राइवर की हत्या एक सोची - समझी साजिश और पूर्वसुनियोजित तरीके के तहत अंजाम दी गई है। ये घटना बड़े षड़यंत्र की तरफ भी इशारा कर रहा है।


 पुलिस सूत्रों ने बताया, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे ये पता चल रहा है कि ये काम किसी नौसिखिया का नहीं है बल्कि इसे मंझे हुए हाथों से ही अंजाम दिया गया है। हत्या की साजिश किसी और ने रची है और उसे अंजाम सुपारी किलर ने दिया है।  


ऐसा ही मानना है प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का। मृतकों की शिनाख्त सुबीर चाकी (61 ) और रॉबिन मंडल (65 ) के रूप में हुई है।  सुबीर चाकी किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड में एमडी रह चुके हैं। वहीं रोबिन मंडल उनका ड्राइवर था। वो पिछले 10  सालों से उनके यहाँ ड्राइवर था।  


हालाँकि पुलिस की तरफ से इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है।  इस मामले को लेकर हत्या और डकैती की शिकायत गरियाहाट थाने में दर्ज कर ली गई है।  इसके साथ ही मामला थाने से लालबाजार डीडी होमीसाइड को सौंप दिया गया है।  



एक बार वारदात पर नजर 



पुलिस सूत्रों ने बताया, रविवार की देर रात 11.30 बजे गरियाहाट थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिली।  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा उक्त मकान में दो लोग खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं।  उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई और पता चला कि सुबीर चाकी इस मकान के मालिक है और वे अपने ड्राइवर रोबिन मंडल के साथ इस मकान को बेचने की डील करने के लिए आये थे।  पहले तल्ले पर सुबीर चाकी का शव मिला था।  उनका गला रेता हुआ था और पैर के लिगामेंट भी काट दिए गए थे।  



वहीं दूसरे तल्ले पर रोबिन मंडल का शव पड़ा हुआ था।  उसके गले और पैर के साथ ही सीने और पीठ में गंभीर जख्म के निशान मिले है।  अनुमान लगाया जा रहा है कि रोबिन ने हत्यारों से बचने की कोशिश की थी।  


कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया, पोस्टमार्टम की प्राथमिक राय के अनुसार सुबीर चाकी के गले और पैरों में गंभीर जख्म मिले हैं जबकि रोबिन के गले, पैर और पिछले हिस्से में वार किया गया था।  हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है।  



पहले हुई सुबीर की हत्या, फिर रोबिन को मारा गया 


सूत्र बताते है कि घटना को अंजाम देने वाले को सुबीर चाकी की सारी गतिविधियों के बारे में पता था। उसे पता था, किस वक़्त सुबीर चाकी अकेला होता है और किस वक़्त वो कहां होता है। सूत्रों का कहना है, इसमें  दो राय नहीं है कि घटना में सुपारी किलर का इस्तेमाल किया गया है। 


जितनी सफाई से हत्या की गयी है वो सुपारी किलर के अलावा किसी और के बस की बात नहीं है।  इतना ही नहीं वारदात को ठन्डे माथे से अंजाम दिया गया है।  सबसे पहले हत्यारों ने सुबीर पर हमला किया।  उसका गला रेता गया।  इस पर भी जब वो छटपटा रहा था तब उसके पैरों के लिगामेंट काटे गए।  


इसके बाद हत्यारों ने रोबिन पर हमला किया।  अनुमान लगाया जा रहा है कि रोबिन ऊपर मकान दिखाने के लिए  खरीददार को लेकर गया था और उसी वक़्त उस पर हमला किया गया।  


8 - 8.30 बजे के बीच सामने सुबीर को फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया 


स्थानीय सूत्रों ने बताया, सुबीर चाकी रविवार की शाम 5.30 बजे उक्त मकान में आये थे।  रात करीब 8 से 8.30 बजे के बीच सामने के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने सुबीर को पहले तल्ले पर किसी से फोन पर बाचतीत करते हुए देखा था।  इसके बाद देर रात 11.30 बजे पुलिस को उन दोनों की हत्या की खबर मिली।  यानी घटना को अंजाम 8 से 11.30 के बीच दिया गया है।  



सुबीर चाकी covid situation के कारण ही कोलकाता में रूके थे 


सूत्र बताते है , सुबीर चाकी कोलकाता में नहीं रहते थे।  वो हमेशा मुंबई और बंगलुरु में रहा करते थे। covid situation के कारण वे कोलकाता में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनका एक बेटा है जो लंदन में रहता है जबकि एक बेटी है जिसकी शादी बंगलुरु में हो चुकी है।   


कोलकाता में गरियाहाट के अलावा उनकी और तीन - चार प्रॉपर्टी है। सुबीर चाकी न्यू टाउन के आलीशान इलाके में रहते थे। आर्थिक तौर पर वो काफी रसूक वाले थे। बहुत प्रॉपर्टी होने के कारण वो गरियाहाट की इस प्रॉपर्टी को बेचना चाहते थे।  इस प्रॉपर्टी की चाभी हमेशा उनके ड्राइवर रोबिन मंडल के पास ही रहती थी। 


रोबिन ही ख़रीददारों को प्रॉपर्टी दिखाया करता था।  पहले सुबीर बहुत कम ही इस मकान में आया करते थे। कोरोना के कारण कोलकाता में रहने से वो प्रॉपर्टी की डील के लिए कभी- कभार यहाँ आ जाया करते थे।  रविवार को डील के लिए ही सुबीर रोबिन के साथ इस मकान में आये थे।  



सुबीर की मोबाइल और हीरे की अंगूठी भी है गायब 


सूत्रों ने बताया, हत्या किस लिए की गयी है , हत्या का motive क्या है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।  प्राथमिक जांच में इसे डकैती के उद्देश्य से हत्या माना जा रहा है।  मगर वारदात को देखकर ऐसा नहीं लगता है। प्रॉपर्टी में सुबीर का ही नाम है।  उसका कोई दावेदार नहीं है , ऐसे में प्रॉपर्टी को लेकर फैमिली डिस्प्यूट कोई कारण नहीं लग रहा है। 


 प्रमोटिंग के एंगल को भी अभी साइड में रखा जा रहा है क्योंकि मकान काफी नया है तो उसमें प्रमोटिंग का कोई तुक नहीं बनता है।  हालाँकि सुबीर का मोबाइल, हीरे की अंगूठी और घड़ी गायब है तो वहीं रोबिन का मोबाइल गायब है।  


पुलिस सूत्रों का कहना है , इस मामले में रोबिन की भूमिका को भी देखा जा रहा है।  कहीं उसने तो प्रॉपर्टी सस्ते में बिकवाने का किसी के साथ सौदा नहीं किया था ? सौदा नहीं जमने पर तो हत्या की साजिश नहीं रची गई ? ऐसे कई कयास लगाए जा रहे हैं जिनका जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है।  


वहीं पुलिस को सुबीर और रोबिन के मोबाइल का सीडीआर मिला है जिससे पता लगाया जा रहा है कि आखिरी दो - तीन दिन किस - किस से उनकी बात हुई थी ? किसके साथ डील के लिए दोनों यहाँ आये थे ? 

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...