'आतंक के बलबूते पर खड़ा साम्राज्य स्थायी नहीं होता', PM MODI का ये बयान कहीं TALIBAN को सन्देश तो नहीं ? - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Friday, August 20, 2021

'आतंक के बलबूते पर खड़ा साम्राज्य स्थायी नहीं होता', PM MODI का ये बयान कहीं TALIBAN को सन्देश तो नहीं ?

  • गुजरात में सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया सम्बोधित,कहा - शिव अविनाशी हैं , अव्यक्त हैं और अनादि हैं 

"वहीं अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े को लेकर भारत की तरफ से कोई स्थायी बयान नहीं जारी किया गया लेकिन गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े से जोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ' जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते पर साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाये लेकिन उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता है।  वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकता है। ' जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी का ये बयान अप्रत्यक्ष रूप से अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के जबरन और अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े को लेकर है।  तालिबान आतंक के बल पर अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर रहा है। नया तालिबान भले ही खुद को पुराने तालिबान से अलग बता रहा है लेकिन उसके जो कार्य है वो अलग ही कहानी बता रही है। "

PM NARENDRA MODI, TALIBAN (PICS FROM SOCIAL MEDIA)


NEW DELHI : अभी अफ़ग़ानिस्तान को लेकर ही चारों तरफ चर्चा है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद से ही अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान नागरिकों की बेबसी साफ़ दिख रही हैं और  लोग अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं। 

महिलाओं से लेकर बच्चों में भी आतंक का माहौल हैं। वहीं अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े को लेकर भारत की तरफ से कोई स्थायी बयान नहीं जारी किया गया लेकिन गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े से जोड़ा जा रहा है। 

शुक्रवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ' जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते पर साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाये लेकिन उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता है।  

वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकता है। ' जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी का ये बयान अप्रत्यक्ष रूप से अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के जबरन और अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े को लेकर है।  तालिबान आतंक के बल पर अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर रहा है। 

नया तालिबान (TALIBAN 2.0) भले ही खुद को पुराने तालिबान से अलग बता रहा है लेकिन उसके जो कार्य है वो अलग ही कहानी बता रही है।  कुछ सूत्र बता रहे हैं कि तालिबान ने भारत से व्यापारिक सम्बन्ध तोड़ दिया है और वे भारतीय दूतावास का ताला तोड़कर तलाशी अभियान चला रहे हैं।  

तालिबान के अत्याचार से अफ़ग़ानिस्तान की जनता त्राहि -त्राहि कर रही हैं।  देश छोड़ने के लिए माँ अपने कलेजे के टुकड़ों को कंटीले तारों के ऊपर से फेकने पर भी दो बार नहीं सोच रही हैं।  वो सिर्फ इतना सोच रही हैं कि कम से कम उनके बच्चे को तालिबान से बचा लिया जाए।  

तालिबान एक तरफ अपने दुश्मनों को माफ़ करने का बयान दे रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ अफगानी सेनाओं और नागरिकों को मौत के घाट उतार रहा है। अफ़ग़ानिस्तान में बसे भारतीयों को वापस बुलाने के लिए भी भारत सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं।  हर राज्य से ही लोग अपनों को सही सलामत अफ़ग़ानिस्तान से भारत बुलाने को लेकर दुआ कर रहे हैं।  


पीएम मोदी ने शिव को बताया अनादि, 'भारत जोड़ों आंदोलन' पर दिया जोर 

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से कहा , आज जो समुद्र दर्शन पथ , सोमनाथ प्रदर्शन गैलेरी और जीर्णोद्धार के बाद जूना सोमनाथ मंदिर के लोकार्पण का सौभाग्य मुझे मिला है, उससे मैं खुद को काफी कृतज्ञ मानता हूँ। 

पीएम मोदी ने शिव पर अपनी आस्था जाहिर करते हुए कहा , ये शिव ही हैं जो विनाश में भी विकास का बीज अंकुरित कर देते हैं और संहार में भी सृजन करते हैं।  इसलिए ही शिव अविनाशी हैं, अव्यक्त हैं और अनादि हैं।  शिव में हमारी आस्था हमें हमारे अस्तित्व का बोध कराती हैं और हमें चुनौतियों से जूझने में भी शक्ति देती हैं।  

पीएम मोदी ने ये भी कहा , इतिहास गवाह है कि सैकड़ों सालों में इस मंदिर को कितनी बार तोड़ा गया और यहाँ की मूर्तियों को खंडित किया गया।  इस मंदिर का अस्तित्व मिटने की कई बार कोशिश की गई लेकिन कोई कुछ बिगाड़ नहीं सका।  इसे जितनी बार गिराया गया ये उतनी बार फिर उठ खड़ा हो गया।  

इसलिए हमारी सोच होनी चाहिए कि हम इतिहास से सीखकर वर्तमान सुधारने और नए भविष्य तैयार करने पर ध्यान दें। पीएम मोदी ने कहा , इसलिए जब मैं भारत जोड़ों आंदोलन की बात करता हूँ तो उसका भाव केवल भौगोलिक या वैचारिक जुड़ाव तक ही सीमित नहीं रहता हैं बल्कि ये भविष्य के भारत निर्माण के लिए हमें अतीत से जोड़ने का भी संकल्प होता हैं।   

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...