- कोलकाता पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का किया पर्दाफाश, 7 शातिर चढ़े हत्थे
- कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था ठगी का धंधा
"ऐप डाउनलोड करवाकर ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। हालांकि , मामले के बारे में बताने से पहले आपको उस ऐप के बारे में बताने जा रही हूँ जिसके जरिये ये ठग अपना धंधा चला रहे हैं। ये ऐप हैं 'ऐनी डेस्क ' और 'टीम व्यूअर एप्लीकेशन'। ये दोनों ऐप लॉकडाउन हो या वर्क फ्रॉम होम काफी लोगों के ऑफिस के काम में मददगार साबित हुई लेकिन इस ऐप को अनजानों के कहने पर डाउनलोड कर लोग बैंक फ्रॉड और साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं, इसलिए पुलिस अधिकारियों की तरफ से भी बार - बार सतर्क रहने का अनुरोध किया जाता है। लोगों से इस तरह के ऐप किसी के कहने पर डाउनलोड न करने की सलाह दी जाती है। "
![]() |
ARRESTED ACCUSED |
KOLKATA POLICE: आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। तकनीकी को अपनाना आज के ज़माने की मांग है। जो ज़माने के साथ नहीं चलता है वो पीछे रह जाता है। तकनीकी ने जहां लोगों के काम को आसान किया है वहीं इस तकनीकी का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गयी हैं।
ये ठग तकनीक की आड़ में अपनी ठगी का धंधा चला रहे हैं। अभी बहुत सारे ऐप मार्केट में आ गए हैं। जिन ऐप ने लोगों के काम को आसान किया है उन ऐप पर साइबर फ्रॉड की नजर पड़ गयी है। इन ऐप के जरिये वो अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं। इन ऐप के डाउनलोड को लेकर सतर्कता बरतने की जरुरत है।
ऐप डाउनलोड करवाकर ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। हालांकि , मामले के बारे में बताने से पहले आपको उस ऐप के बारे में बताने जा रही हूँ जिसके जरिये ये ठग अपना धंधा चला रहे हैं। ये ऐप हैं 'ऐनी डेस्क ' और 'टीम व्यूअर एप्लीकेशन'।
ये दोनों ऐप लॉकडाउन हो या वर्क फ्रॉम होम काफी लोगों के ऑफिस के काम में मददगार साबित हुई लेकिन इस ऐप को अनजानों के कहने पर डाउनलोड कर लोग बैंक फ्रॉड और साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं, इसलिए पुलिस अधिकारियों की तरफ से भी बार - बार सतर्क रहने का अनुरोध किया जाता है।
लोगों से इस तरह के ऐप किसी के कहने पर डाउनलोड न करने की सलाह दी जाती है। दरअसल , इस ऐप के जरिये कोई भी आपके कंप्यूटर और मोबाइल पर पूरी तरह कण्ट्रोल कर लेता है। इसके बाद वो व्यक्ति और वो ठग आपके सारे डिटेल्स पर सेंधमारी कर देता है और आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स लेकर ओटीपी हासिल कर लेते हैं और आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं।
कॉल सेंटर खोल कर यूके नागरिकों को लगा रहे थे चूना
कोलकाता पुलिस ने कोलकाता के तारातल्ला रोड इलाके में एक ऑफिस में छापामारी अभियान चलाकर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बताया, यहाँ यूके नागरिकों को इंटरनेट कॉल किया जाता था और इसके बाद उन्हें टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड करवाते थे।
इसके बाद उनके कंप्यूटर पर पूरा कण्ट्रोल कर लेते हैं और फिर उन नागरिकों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकल लेते थे। इस छापामारी में पुलिस ने 7 आरोपियों मुशर्रफ हुसैन , जयदीप सिंह , विकास कुमार साव , शिबू ढेंगा , सोनू कुमार साव , सौरभ सिंह और विनय मिश्रा को गिरफ्तार किया हैं।
इन सभी को 25 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मौके से पुलिस ने 4 कंप्यूटर और रॉयटर्स जब्त की है, जिसकी जांच की जा रही है।
साइबर फ्रॉड से बचने के कुछ टिप्स
1. किसी अनजान कॉल पर किसी भी तरह की सूचना साझा न करें।
2. इन दो ऐप ही नहीं बल्कि किसी भी तरह की ऐप को अनजान के कहने पर डाउनलोड न करें।
3. बैंक या कोई भी एजेंसी फोन पर कोई भी पर्सनल डिटेल्स या बैंक डिटेल्स नहीं पूछती हैं, इसलिए रहें सावधान।
4. किसी से भी अपना ओटीपी शेयर न करें।
5.अज्ञात लोगों को अपना एटीएम कार्ड या अन्य बैंक डिटेल्स न दें।
6. अगर कोई इस तरह के फ्रॉड का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
Very important article on cyber crime
ReplyDelete