- कोलकाता के निकट चला रहे थे अपना ठगी का धंधा, ठगी के रुपये से कर रहे थे खरीददारी
- कोलकाता पुलिस की एंटी बैंक फ्रॉड ने जामताड़ा गैंग के 16 ठगों को किया गिरफ्तार
"16 ठगों के कब्जे से पुलिस ने 188 डेबिट कार्ड्स , 78 पीस मोबाइल और ठगी के रुपये से ख़रीदे गए सामानों को भी जब्त किया है। गिरफ्तार किये गए ये ठग झारखण्ड के जामताड़ा , धनबाद और गिरिडीह के रहने वाले बताये जा रहे हैं। इस मामले में कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया, पिछले कुछ समय से हमारे पास ख़ुफ़िया जानकारी मिल रही थी कि जामताड़ा गैंग के सदस्यों की गतिविधियां कोलकाता के आसपास काफी एक्टिव है। ठगी के जरिये जो सामान लिए गए हैं उनकी डिलीवरी केष्टोपुर और राजारहाट इलाके में हो रही हैं। इसके बाद गुप्तचरों को अलर्ट किया गया और पूरी जानकारी हासिल की गई। इसके बाद बुधवार की देर रात बैंक फ्रॉड सेक्शन की टीम ने केष्टोपु,सपूरजी, कसबा और दशाद्रोण इलाके में छापामारी अभियान चलाकर 16 ठगों को गिरफ्तार किया। "
KOLKATA/BANK FRAUD : करीब दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा गैंग के नामी ठग मास्टरजी और रॉकस्टार सहित 14 ठगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोलकाता पुलिस को भी जामताड़ा गैंग को लेकर कई तथ्य हाथ लगे हैं। जामताड़ा गैंग अपना धंधा जामताड़ा में नहीं बल्कि कोलकाता के निकट ही चला रहा था।
पुलिस को जब इसकी भनक लगी तब उन इलाकों में छापामारी अभियान चलाया गया और जामताड़ा गैंग के 14 सदस्यों को धर दबोचा गया। इसके साथ ही ये भी समाने आया कि जामताड़ा गैंग कोलकाता को पाने लिए सेफ प्लेस मान रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इन 16 ठगों के कब्जे से पुलिस ने 188 डेबिट कार्ड्स , 78 पीस मोबाइल और ठगी के रुपये से ख़रीदे गए सामानों को भी जब्त किया है। गिरफ्तार किये गए ये ठग झारखण्ड के जामताड़ा , धनबाद और गिरिडीह के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
इस मामले में कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया, पिछले कुछ समय से हमारे पास ख़ुफ़िया जानकारी मिल रही थी कि जामताड़ा गैंग के सदस्यों की गतिविधियां कोलकाता के आसपास काफी एक्टिव है।
ठगी के जरिये जो सामान लिए गए हैं उनकी डिलीवरी केष्टोपुर और राजारहाट इलाके में हो रही हैं। इसके बाद गुप्तचरों को अलर्ट किया गया और पूरी जानकारी हासिल की गई। इसके बाद बुधवार की देर रात बैंक फ्रॉड सेक्शन की टीम ने केष्टोपु,सपूरजी, कसबा और दशाद्रोण इलाके में छापामारी अभियान चलाकर 16 ठगों को गिरफ्तार किया।
इन सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से इन सभी को 15 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इन सभी से पूछताछ कर आगे की जानकारी हासिल की जा रही है।
![]() |
seized debit cards |
फिर से सपूरजी का नाम आया सामने, जामताड़ा गैंग ने बनाया था डेरा
सपूरजी शूटआउट के बारे में किसे पता नहीं है। हाल ही में गैंगस्टर और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी और मुठभेड़ का गवाह है सपूरजी। सपूरजी में अवैध तरीके से रह रहे गैंगस्टर्स की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद से सपूरजी पर सवालिया निशान लग गए थे।
हालांकि, सपूरजी प्रबंधन ने इस बारे में अपनी सफाई दी थी। एक बार फिर सपूरजी का नाम सामने आया है। कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा गैंग के खिलाफ सपूरजी ,कसबा और केष्टोपुर इलाके में अभियान चलाकर ठगों को पकड़ा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया , जांच में पता चला , ये ठग पिछले कुछ महीनों से सपूरजी, केष्टोपुर,कसबा और दशाद्रोण इलाके में फ्लैट किराये पर लेकर रह रहे थे और अपना धंधा चला रहे थे।
![]() |
seized mobile phones |
ठगों को लगता था कोलकाता है सेफ , पर पुलिस ने दिखाया असली खेल
पुलिस सूत्रों ने बताया , जामताड़ा से आकर कोलकाता के इन इलाकों में डेरा ज़माने को लेकर उक्त गैंग काफी आश्वस्त थे। उनको लगता था यहाँ पुलिस उन तक नहीं पहुँच सकती है। दरअसल, सूत्र बताते है, सिमकार्ड फ्रॉड या बैंक फ्रॉड की घटना की जांच के लिए पुलिस हमेशा जामताड़ा की तरफ रुख करती है और ठगों की गिरफ़्तारी करती है।
सिर्फ कोलकाता पुलिस ही नहीं बल्कि हर राज्य की पुलिस एक के बाद एक वहां रेड करने पहुँचती है। संभवत: इस वजह से ठगों ने अपना ठिकाना बदलने की कोशिश की थी। मगर उन्हें सफलता नहीं मिली और यहाँ भी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया , ये ठग यहीं से लोगों से ठगी करते थे।
इन्हीं फ्लैट में अवैध कॉल सेण्टर चलाकर लोगों को फोन कर बैंक अकाउंट के डिटेल्स लेते थे और अकाउंट खाली करते थे। दरअसल, जामताड़ा गैंग का यही स्टाइल है ठगी का। बैंक अधिकारी बनकर लोगों से बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड डिटेल्स और ओटीपी हासिल कर बैंक अकाउंट खाली करना है।
वहीं , ये ठग ठगी के रुपये से मोबाइल खरीदना से लेकर एटीएम से रुपये निकालना और ठगी के रुपये से खरीददारी करना और उन सामानों की डिलीवरी, ये सब इन्ही पते पर मंगवाते थे। पुलिस ने छापामारी कर मौके से 188 डेबिट कार्ड्स , 76 मोबाइल और 6 लैपटॉप जब्त किया है।
No comments:
Post a Comment