एक ठग ऐसे भी... रहते थे आलिशान मकान में और घूमते थे SUV कार में - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Wednesday, September 1, 2021

एक ठग ऐसे भी... रहते थे आलिशान मकान में और घूमते थे SUV कार में

  •  'मास्टरजी' और 'रॉकस्टार' ने देश के 27 राज्यों के लोगों से की है ठगी 
  •  अब तक 1624 ठगी की घटना को दिया अंजाम 
  • दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपियों से पूछताछ जारी 

 "इसका खुलासा उस वक़्त हुआ जब दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने नामी ठग मास्टरजी उर्फ़ गुलाम अंसारी और अल्ताफ उर्फ़ रॉकस्टार को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया, साइबर क्राइम हॉटस्पॉट के रूप में मशहूर जामताड़ा क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर मास्टरजी और रॉकस्टार सहित 14 ठगों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि जामताड़ा गैंग ने कोलकाता में भी बहुत सारी ठगी की घटना को अंजाम दिया है।  कई मामलों में कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा से इन ठगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं दूसरी तरफ , दिल्ली पुलिस जब मास्टरजी और रॉकस्टार के ठिकाने पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए। "

this house where fraudsters lived (from twitter of delhi police)


CYBER CRIME: एक ठग ऐसे भी... ठग आपने बहुत देखें होंगे लेकिन आज मैं आपको ऐसे ठगों के बारे में बताने जा रही हूँ जो एक आलीशान मकान में रहते थे और महँगी गाड़ियों में घूमते थे। उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि दोनों ठगी के रुपये से ऐश- मौज करते थे। 

 इसका खुलासा उस वक़्त हुआ जब दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने नामी ठग मास्टरजी उर्फ़ गुलाम अंसारी और अल्ताफ उर्फ़ रॉकस्टार को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया, साइबर क्राइम हॉटस्पॉट के रूप में मशहूर जामताड़ा क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर मास्टरजी और रॉकस्टार सहित 14 ठगों को गिरफ्तार किया। 

आपको बता दें कि जामताड़ा गैंग ने कोलकाता में भी बहुत सारी ठगी की घटना को अंजाम दिया है।  कई मामलों में कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा से इन ठगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं दूसरी तरफ , दिल्ली पुलिस जब मास्टरजी और रॉकस्टार के ठिकाने पर पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए। 

 उनके सामने इतना बड़ा आलिशान मकान था जो किसी राजमहल से कम नहीं था। उक्त मकान की कीमत करीब 2 करोड़ है।  पुलिस ने उक्त मकान और 20 लाख की स्कॉर्पियो एसयूवी कार जब्त कर ली है।  


27 राज्यों के लोगों को बनाया था अपना निशाना 

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया, पहले जब ठगों की गिरफ़्तारी की गई थी तब 1  करोड 20 लाख की ठगी के 36 मामले सुलझाए गए। इसके बाद जब जांच शुरू की गयी तब पता चला इन ठगों ने न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के 27 राज्यों के लोगों से ठगी की है।  

सूत्र बताते हैं , इसमें कोलकाता , मुंबई सहित कई राज्य शामिल है। इनकी गिरफतारी के बाद करीब 1624 ठगी के और मामले सामने आये हैं।  पुलिस सूत्रों ने बताया , इन ठगों की गिरफ़्तारी के बाद से ही एक के बाद एक परत खुल रहे हैं।  लोगों को ठगने के लिए ये ठग कई तरह के पैतरें अपनाते थे।  कभी बैंक अधिकारी बनाकर तो कभी फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर ठगी करते हैं।  

arrested accused persons (from twitter of delhi police)


इस तरह से लोगों से कर रहे थे ठगी 

पुलिस सूत्रों ने बताया , फेसबुक पर विभिन्न नामी रेस्तरां के नाम पर लुभावने ऑफर देकर होम डिलीवरी का विज्ञापन दिया करते थे। जब कोई उन ऑफर पर क्लिक करता था तब इन ठगों के पास लोगों के नंबर चले जाते थे।  इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की आड़ में सारा डिटेल्स लेकर लोगों के अकाउंट खाली कर देते थे।

इसके अलावा ये ठग विभिन्न यूटिलिटी एजेंसियों जैसे बैंक, गैस एजेंसी, कूरियर सेविसेस के नाम पर फ़र्ज़ी कस्टमर केयर ऐड गूगल पर बनाया करते थे।  जब कोई गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते थे तब इनके फ़र्ज़ी कस्टमर केयर नंबर लोगों को दिखते थे। किसी को कोई शक भी नहीं होता था।  

इसके बाद जब कोई  उक्त नंबर पर फोन करता था तब वे ठगों के शिकंजे में फंस जाते थे।  इसके अलावा सिम कार्ड ब्लॉक, वॉलेट ब्लॉक के नाम पर फ़ोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया करते थे और ओटीपी और विभिन्न बैंक डिटेल्स लेकर लोगों के अकाउंट खाली कर देते थे।  इतना ही नहीं सरकारी अधिकारी बनकर भी लोगों से ठगी किया करते थे।


साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय 

1. बैंक कभी भी आपके बैंक अकाउंट के डिटेल्स के लिए फ़ोन नहीं करते है , इसलिए इस तरह से आने वाले फोन पर कोई जानकारी सांझा नहीं करें। 

2. किसी को अपने बैंक डिटेल्स की जानकारी नहीं दें।  

3. फेसबुक पेज पर आने वाले विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ले पूरी जानकारी।  

4. किसी भी तरह के एप्लीकेशन किसी के कहने पर डाउनलोड नहीं करें।  

5. यूपीआई पेमेंट करते वक़्त रखें खास ध्यान।    

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...