BANK FRUAD CASES : घर का भेदी लंका ढाये... मामलों की जांच में पुलिस हुई अचंभित - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Thursday, September 23, 2021

BANK FRUAD CASES : घर का भेदी लंका ढाये... मामलों की जांच में पुलिस हुई अचंभित

  •  शेक्सपियर सरणी और बारुईपुर थाने में दर्ज दो मामले में पुलिस ने बैंक के ही कर्मचारियों को किया  गिरफ्तार 

"पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि घटना को अंजाम देने के पीछे बैंक के ही कर्मचारियों का हाथ है। कोलकाता पुलिस के अंतर्गत शेक्सपियर सरणी और बारुईपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अंतर्गत बारुईपुर थाने में दर्ज दो मामले में पुलिस ने बैंक के ही कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।  इसमें एक बैंक के कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी है तो एक बैंक के एटीएम मशीन के लिए नियुक्त किया गया हार्डवेयर इंजीनियर है।  यानी कुल मिलाकर बैंक से सम्बंधित व्यक्ति ही बैंक की लुटिया डुबोने में शामिल है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार , ऐसा पहली बार नहीं है कि बैंक से जुड़े कर्मचारी ही बैंक से धोखाधड़ी या बैंक लूट में शामिल हुए हैं।  पहले भी कई मामले सामने आये है जिनमें बैंक कर्मचारियों को ही गिरफ्तार किया गया है।  उनकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता मिली हैं। "


accused Arun Pratap


कोलकाता बैंक फ्रॉड और एटीएम तोड़फोड़ : कोलकाता और आसपास के थाने इलाके में बैंक फ्रॉड और एटीएम तोड़फोड़ कर लूट के मामलों की जांच में पुलिस के सामने ये कहावत सही साबित हुई कि घर का भेदी लंका ढाये।  पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि घटना को अंजाम देने के पीछे बैंक के ही कर्मचारियों का हाथ है। 

कोलकाता पुलिस के अंतर्गत शेक्सपियर सरणी और बारुईपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के अंतर्गत बारुईपुर थाने में दर्ज दो मामले में पुलिस ने बैंक के ही कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।  इसमें एक बैंक के कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी है तो एक बैंक के एटीएम मशीन के लिए नियुक्त किया गया हार्डवेयर इंजीनियर है। 

 यानी कुल मिलाकर बैंक से सम्बंधित व्यक्ति ही बैंक की लुटिया डुबोने में शामिल है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार , ऐसा पहली बार नहीं है कि बैंक से जुड़े कर्मचारी ही बैंक से धोखाधड़ी या बैंक लूट में शामिल हुए हैं।  पहले भी कई मामले सामने आये है जिनमें बैंक कर्मचारियों को ही गिरफ्तार किया गया है। 

उनकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता मिली हैं।  इस बार भी एक के बाद एक दो मामलों ने फिर से ये सोचने में मजबूर कर दिया है कि बैंक कितना सुरक्षित है जब घर का ही भेदी लंका ढा रहा हैं ? खैर अब हम आपको उन दो मामलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें पुलिस ने बैंक के ही कर्मियों को गिरफ्तार किया है।  

 

accused Bappa Mondal

दिल्ली से कोलकाता पुलिस ने बैंककर्मी को किया गिरफ्तार 

45 लाख के बैंक फ्रॉड मामले में कोलकाता पुलिस की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने दिल्ली कैंटोनमेंट से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरुण प्रताप (31 ) के रूप में हुई है।  वो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के अम्बेडकरनगर का रहने वाला है। 

वो एसबीआई के कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी है और दिल्ली में किराये के मकान में रहता है।  जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया, 18  मार्च को शेक्सपियर सरणी थाने में पीड़ित व्यवसायी ने अपने फिक्स्ड डिपोसिट के एवज में 45 लाख की बैंक धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। 

 शिकायत मिलने के बाद एंटी बैंक फ्रॉड की टीम मामले की जांच में जुट गयी।  शर्मा ने बताया , जांच में पता चला घटना के पीछे बैंक के ही कर्मचारी का हाथ है। गिरफ्तार अरुण ने अपने ही एक सहकर्मी के आईडी का इस्तेमाल कर एसबीआई के दिल्ली ब्रांच से पीड़ित ग्राहक की सारी जानकारी हासिल कर ली थी। 

इसके बाद उस ग्राहक के नाम पर अरुण ने फ़र्ज़ी पैन कार्ड बनाया।  इसके बाद फ़र्ज़ी पैन कार्ड लेकर उसने एसबीआई जीवनदीप ब्रांच में ग्राहक के अकाउंट के साथ दिए गए मोबाइल नंबर को बदलने का आवेदन दिया। ताकि असली ग्राहक को अकाउंट से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिले। 

इसके बाद असली ग्राहक के अकाउंट से लिंक किये गए मोबाइल नंबर बदल गए।  मोबाइल नंबर बदलने के बाद अरुण और उसके सहयोगी असली ग्राहक बनकर फिक्स्ड डिपोसिट के एवज में 45 लाख का बैंक ओवरड्राफ्ट ले लिया। जांच में पता चला,बैंक से मिले रुपये से आरोपियों ने कोलकाता के विभिन्न गहनों की दुकानों से गहनों की खरीददारी की थी। 

 इस मामले में अरुण के सहयोगी प्रवीण मित्तल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी निशानदेही पर ही अरुण को पकड़ा गया। अरुण को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे 5 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।  

seized cash


बारुईपुर में बैंक का हार्डवेयर इंजीनियर गिरफ्तार 

वहीं दूसरा मामला बारुईपुर थांनातर्गत रामनगर इलाके की है।  पुलिस ने बताया रामनगर स्थित यूको बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर 7,20,000 रुपये की लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।  आरोपी की पहचान बाप्पा मंडल के रूप में की गयी। 

 वो सोनारपुर का रहने वाला है और यूको बैंक के सभी एटीएम मशीन के रखरखाव के लिए हार्डवेयर इंजीनियर का काम करता है।  पुलिस ने बताया , पूछताछ में बाप्पा ने अपना जुर्म काबुल कर लिया है।  उसकी निशानदेही पर उसके घर से दो लाख रुपये बरामद की गयी है। 

 पुलिस ने बताया , 15 अप्रैल को यूको बैंक के रामनगर ब्रांच के ब्रांच मैनेजर ने एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर सात लाख 20 हज़ार रुपये की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।  शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।  अंत में करीब 6 महीने बाद मामला सुलझा और बैंक के ही कर्मी को गिरफ्तार किया गया।  

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...