दुर्गापूजा में आप भी रात भर घूमते हैं ? CM Mamata Banerjee ने कहीं ये बात - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Tuesday, September 7, 2021

दुर्गापूजा में आप भी रात भर घूमते हैं ? CM Mamata Banerjee ने कहीं ये बात

  • पूजा कार्निवल को लेकर संशय बरकरार
  • पिछले वर्ष की दिशा - निर्देश पर इस वर्ष भी पूजा का मुख्यमंत्री ने किया एलान 
  • 15 -18 अक्टूबर होगी विसर्जन 
  •  दुर्गा पूजा को intangible cultural heritage of humanity लिस्ट में किया जाए शामिल 

"मगर कोरोना ने दुर्गा पूजा ही नहीं हर पर्व पर ग्रहण लगा दिया है। हालांकि पिछले वर्ष कोरोना में यानी न्यू नार्मल में बंगाल में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था।  इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट रोजाना नए - नए तथ्य बता रहे हैं , उस बीच बंगाल में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पूजा कमेटी के साथ ही  महानगरवासियों में भी संशय था। इस संशय को दूर करते हुए मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पूजा कमेटी के साथ समन्वय मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा , इस बार भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा मगर पूजा को लेकर जो दिशा - निर्देश पिछली बार दी गई थी इस बार भी उसी पर अमल करना होगा। "

CM Mamata Banerjee (file photo from social media)


West Bengal/Durga puja guidelines : दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है।  आज दुर्गा पूजा विश्व सिर्फ बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में  मनाया जा रहा है।  इतना ही नहीं पूजा घूमने के लिए सिर्फ महानगर या बंगाल के लोग ही नहीं बल्कि बहार से भी दर्शक कोलकाता आते हैं। 

मगर कोरोना ने दुर्गा पूजा ही नहीं हर पर्व पर ग्रहण लगा दिया है। हालांकि पिछले वर्ष कोरोना में यानी न्यू नार्मल में बंगाल में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था।  इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट रोजाना नए - नए तथ्य बता रहे हैं , उस बीच बंगाल में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पूजा कमेटी के साथ ही  महानगरवासियों में भी संशय था। 

इस संशय को दूर करते हुए मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित पूजा कमेटी के साथ समन्वय मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा , इस बार भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा मगर पूजा को लेकर जो दिशा - निर्देश पिछली बार दी गई थी इस बार भी उसी पर अमल करना होगा। 

उन्होंने कहा, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू हो चुकी है।  दुर्गा पूजा को लेकर मुख्य सचिव ने सभी जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा , सामने ही उपचुनाव और चुनाव है।  अगर चुनाव के बाद इस मीटिंग का आयोजन किया जाता तो काफी देर हो जाती। 

इसलिए अनुमति लेकर ही इस मीटिंग का आयोजन किया गया है।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके साथ ये भी कहा , दुर्गा पूजा के दौरान कुछ लोग ऐसे भी है जो रात भर पूजा पंडालों में पहुँचते हैं और घूमते हैं।  पिछले वर्ष रात भर घूमने को लेकर कोई पाबन्दी नहीं थी लेकिन इस बार रात भर पूजा घूमने को लेकर दी जाने वाली अनुमति को लेकर एक बार फिर से विचार किया जायेगा।  

अगर सब परिस्थिति ठीक रही तो रात को घूमने को लेकर दी जाने वाली अनुमति पर विचार की जाएगी।  बता दें कि बंगाल में 36000 क्लबों में पूजा होती है जबकि महानगर में 2500 पूजा होती है।  महिलाओं द्वारा 1500 पूजा आयोजित की जाती है। इस बार भी क्लबों को सहायता दी जाएगी जो पिछली बार दी गई थी।  सीएम ने बड़े पूजा पंडालों से छोटे पूजा पंडालों और महिला पूजा पंडालों को मदद देने का अनुरोध किया है।  


पूजा कार्निवल भी परिस्थिति पर करेगी निर्भर 

सीएम ममता बनर्जी ने कहा , कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हम सभी सतर्क है। कोरोना अभी राज्य में नियंत्रण में है लेकिन स्थिति बाद में भी ठीक रहेगी तो पूजा कार्निवल का भी आयोजन पर विचार किया जायेग। पूजा कार्निवल को लोग खूब पसन्द करते हैं लेकिन कोरोना के कारण पिछले साल भी पूजा कार्निवल का आयोजन नहीं हो सका था। 

सीएम ममता बनर्जी ने कहा , 11 अक्टूबर को षष्ठी है।  15 को दशमी है।  15 से लेकर 17 अक्टूबर तक विसर्जन की जाएगी।  18 अक्टूबर को पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा अगर सभी परिस्थिति ठीक रही तो। कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक नहीं दी तो पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा।  वहीं 19 को नवी दिवस है और 20 अक्टूबर को लक्खी पूजा है।  


दुर्गा पूजा में भी मास्क की नहीं करे अवहेलना 

सीएम ममता बनर्जी ने इस मीटिंग में कहा , दुर्गा पूजा कोविड प्रोटोकॉल को मानते हुए किया जाये।  जिस तरह से पिछले साल सभी पूजा आयोजकों ने पूजा आयोजित की थी इस बार भी वैसा ही करें। पंडालों को sanitize करने के साथ ही मास्क पहनने पर भी कड़ाई बरती जाए। 

 सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा में भी मास्क पहनने को लेकर लोगों को फिर से सतर्क किया है।  उन्होंने कहा , सभी पूजा कमेटी दर्शकों के लिए मास्क की व्यवस्था करें।  इन पूजा कमेटी को मदद के लिए सीएम ने बड़ी कंपनी का आह्वाहन किया है और उन्हें मास्क प्रदान करने का अनुरोध किया।

 इसके अलावा मीडिया संस्थान से भी मास्क के लिए अनुरोध किया गया है।  इसके साथ ही पूजा आयोजित करने वाले क्लबों को कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर देने को कहा है। 


दुर्गा पूजा को intangible cultural heritage of humanity लिस्ट में किया जाए शामिल 

इस मीटिंग में सीएम ममता बनर्जी ने कहा , दुर्गा पूजा आज विश्व का पसंदीदा उत्सव बन गया है। दुर्गा पूजा में सिर्फ बंगाल के लोग ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग आते हैं और पूजा का आनंद लेते हैं।  उन्होंने कहा,  जिस तरह से दुर्गा पूजा बंगाल से निकलकर विश्व तक फ़ैल गई है , उससे इस पूजा को ग्लोबल पूजा घोषित करने के साथ ही इसे intangible cultural heritage of humanity की लिस्ट में शामिल कर देना चाहिए।

  सीएम ने कहा , दुर्गा पूजा बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होती है।  इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में पुलिस से लेकर सभी विभाग काफी तत्पर रहते हैं।  सीएम ममता बनर्जी ने कहा , इस बार भी पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरुरत है और हर गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है। 


पिछले साल दिए हुए मुख्यमंत्री के गाइडलाइन 

* ऊपर से खुले हुए पंडाल का निर्माण किया जाये। 

* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो , इसका रखा जाये ध्यान।  

* दर्शकों को मास्क पहनना अनिवार्य है। 

* पंडालों में ज्यादा से ज्यादा रखना होगा वालंटियर। 

* sanitizer की व्यवस्था करनी होगी पंडाल के बाहर और भीतर। 

* सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन न किया जाये। 

* अंजलि, भोग और सिंदूर खेला के दौरान भी covid प्रोटोकॉल का हो पालन। 

* विश्व बांग्ला अवार्ड भी दिया जायेगा वर्चुअल। 



No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...