- गणपति विसर्जन के दौरान कोलकाता के मिंटो पार्क में हावड़ा के व्यवसायी को मारी गोली
"इस आरोपी के कारण ही घटना का सूत्रपात हुआ है। रोनित ही जिसके कारण घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने हाज़रा रोड और शरत बोस रोड क्रासिंग से उस आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोनित गुप्ता उर्फ़ बोंगी (21) के रूप में हुई है। वो स्विग्गी में डिलीवरी बॉय का काम करता है और रवींद्र सरोवर का रहने वाला है। उसकी गिरफ़्तारी के बाद ही पुलिस को घटना को लेकर पूरी जानकारी मिली। कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच का जिम्मा डीडी के एंटी राउडी सेक्शन ( एआरएस) को सौंपा गया। "
कोलकाता /शूटआउट : मामूली सी घटना किसी के जान पर बन सकती है , उसका उदाहरण खास कोलकाता में देखने को मिला। रविवार की देर रात कोलकाता के मिंटो पार्क के निकट हावड़ा के व्यवसायी पंकज सिंह (38 ) की गोली मारने की घटना की जांच में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस आरोपी के कारण ही घटना का सूत्रपात हुआ है। रोनित ही जिसके कारण घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने हाज़रा रोड और शरत बोस रोड क्रासिंग से उस आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोनित गुप्ता उर्फ़ बोंगी (21) के रूप में हुई है।
वो स्विग्गी में डिलीवरी बॉय का काम करता है और रवींद्र सरोवर का रहने वाला है। उसकी गिरफ़्तारी के बाद ही पुलिस को घटना को लेकर पूरी जानकारी मिली। कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच का जिम्मा डीडी के एंटी राउडी सेक्शन ( एआरएस) को सौंपा गया।
एआरएस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी जिसने गोली चलायी थी उसकी तलाश की जा रही है।
रोनित को थप्पड़ मारना ही बना पंकज के लिए काल
पुलिस सूत्रों ने बताया , रविवार को रवींद्र सरोवर इलाके के गणपति का विसर्जन था। देर रात 11 बजे सभी विसर्जन के लिए निकले थे। रोनित सहित 5 - 6 आरोपी मोटरसाइकिल और स्कूटी पर निकले थे। रोनित स्कूटी चला रहा था। मिंटो पार्क के निकट जब रोनित स्कूटी से पहुंचा तब वहां पहले से पंकज अपनी कार लेकर पहुंचा था।
इसी दौरान स्कूटी ठीक से चलाने को लेकर रोनित और पंकज में बहस छिड़ गयी। बहस के दौरान ही पंकज ने रोनित को एक तमाचा जड़ दिया। फिर क्या था मामले ने तूल पकड़ लिया और विवाद और ज्यादा बढ़ गया। रोनित ने पीछे से आ रहे हैं अपने साथियों को तुरंत मौके पर बुलाया।
इसके बाद मौके पर मोटरसाइकिल से उसके दोस्त पहुंचे। इनमें से मुख्य आरोपी ने विवाद के बीच ही पंकज पर बंदूक तान दी और गोली चला दी। इससे पंकज घायल हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर शेक्सपियर सरणी थाने में मामला दर्ज किया गया।
पंकज को अस्पताल पहुँचाया गया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गयी। जांच में पुलिस को सबसे पहले रोनित के बारे में जानकारी मिली और उसे पकड़ा गया।
सिर्फ धमकाने के लिए रखा है बंदूक या मामला कुछ और
पुलिस सूत्रों का कहना, रोनित ने बताया कि जिसने गोली चलायी है वो वारदात के दौरान नशे में था। वो सिर्फ बंदूक दिखाकर पंकज को डराना चाहता था लेकिन उसके हाथ से गोली चल गयी। पुलिस सूत्रों का कहना है , मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद ही पता चलेगा आखिर क्यों उसने गोली चलायी।
इसके साथ ही उसके पास बंदूक कहाँ से आया और किस उद्देश्य से उसने बंदूक अपने पास रखी है , उसका भी पता चल सकेगा। बता दें कि रविवार कि देर रात 11 से साढ़े 11 बजे के बीच घटना घटी। अब तक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment