अब नए तरीके से ठग फैला रहे हैं अपना नेटवर्क, ANY DESK APP ही नहीं इस नए एप ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किल - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Saturday, September 11, 2021

अब नए तरीके से ठग फैला रहे हैं अपना नेटवर्क, ANY DESK APP ही नहीं इस नए एप ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किल

  • महिला का प्रोफाइल बनाकर करवा रहे हैं फ़र्ज़ी एप डाउनलोड, फिर कर रहे हैं अकाउंट पर हाथ साफ़ 
  • कोलकाता के एक व्यक्ति से पहले की दोस्ती, फिर लगाया 42 लाख का चूना
  • महाराष्ट्र गैंग का कोलकाता पुलिस ने किया पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार, लाखों रुपये और सोना जब्त 
"इस बार भी उन ठगों ने ऐसी ही एक नयी तरकीब निकाली जिसने पुलिस को भी अचंभित कर दिया।  any  desk  और team  viewer एप के बाद एक ऐसे एप को बनाया है जिसके डाउनलोड करते ही आपके कंप्यूटर और मोबाइल पर ठगों का कब्ज़ा हो जायेगा। गोल्ड में निवेश पर दो-तीन दिनों में डबल से ज्यादा मुनाफा का लालच देकर एप डाउनलोड करवाकर ठगी का पहला मामला कोलकाता पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन में 19 मार्च 2021 को दर्ज किया गया जहाँ एक पीड़ित से ठगों ने 42 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले की जांच में कोलकाता से पुलिस महाराष्ट्र पहुंची और अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया। "

seized gold and cash



KOLKATA POLICE/CYBER FRAUD: बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी लेने से लेकर गूगल पर फ़र्ज़ी कस्टमर केयर नंबर देकर ठगी के बाद ठग नए तरकीब से ठगी करने में जुट गए हैं। अक्सर ठग अपना शिकार पकड़ने के लिए कुछ न कुछ तरकीब निकालते रहते हैं। 

 इस बार भी उन ठगों ने ऐसी ही एक नयी तरकीब निकाली जिसने पुलिस को भी अचंभित कर दिया।  any  desk  और team  viewer एप के बाद एक ऐसे एप को बनाया है जिसके डाउनलोड करते ही आपके कंप्यूटर और मोबाइल पर ठगों का कब्ज़ा हो जायेगा। 

गोल्ड में निवेश पर दो-तीन दिनों में डबल से ज्यादा मुनाफा का लालच देकर एप डाउनलोड करवाकर ठगी का पहला मामला कोलकाता पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन में 19 मार्च 2021 को दर्ज किया गया जहाँ एक पीड़ित से ठगों ने 42 लाख रुपये की ठगी की थी।

 इस मामले की जांच में कोलकाता से पुलिस महाराष्ट्र पहुंची और अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया।  कोलकाता पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने महाराष्ट्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्ज़े से 61 लाख 68 हजार रुपये और 3 किलो सोना जब्त किया।  आरोपी की पहचान आसिफ अली शेख (27 ) के रूप में हुई है।  वो महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है।  


ऐसे देते थे घटना को अंजाम 

पुलिस सूत्रों ने बताया , इस बार ठगों ने एक नया पैतरा अपनाया था।  महिला बनकर ठगों ने सोशल मीडिया पर नकली प्रोफाइल बनायीं थी। दरअसल, लिंग के अनुसार इनकी प्रोफाइल भी बदलती रहती है।  पुरुष को ठगने के लिए महिला बनते हैं तो महिला को ठगने के लिए पुरुष। 

इस मामले में फ़र्ज़ी महिला के प्रोफाइल के जरिये पीड़ित से ठगों ने संपर्क किया था। पीड़ित व्यक्ति को लगा था वो महिला है और इसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हो गई।  महिला बनकर ठग लगातार उस व्यक्ति को अपने जाल में फांसने लगे। 

जब वो व्यक्ति पूरी तरह से उस पर विश्वास करने लगा तब ठगों ने उसे गोल्ड में निवेश पर दो से तीन दिनों में रुपया डबल से भी ज्यादा करने का झांसा दिया। वो व्यक्ति उनकी  बातों में आ गया और निवेश करने के लिए तैयार हो गया।  


फ़र्ज़ी एप बनाकर ले ली सारी जानकारी, किया अकाउंट पर हाथ साफ़ 

व्यक्ति के निवेश पर हामी भरने पर ठगों ने उसे एक एप डाउनलोड कर अपनी सारी जानकारी साँझा करने को कहा।  उक्त एप का नाम honor gold था।  ये एप any desk  और team  viewer  की तरह ही कंप्यूटर और मोबाइल का एक्सेस अपने पास ले लेता है।  

व्यक्ति  को लगा ये एप गोल्ड में निवेश का है तो उसने तुरंत एप डाउनलोड कर ली।  इसके बाद उसमें अपनी सारी जानकारी डाल दी।  जैसे ही उसने अपनी सारी जानकारी जैसे अकाउंट डिटेल्स डाली वो सीधे ठगों के पास चली गई।  इसके बाद उस व्यक्ति के अकाउंट से 42 लाख की अवैध निकासी कर ली गई।  


महाराष्ट्र में बैठकर अन्य राज्यों में चला रहा है ठगी का धंधा 

पुलिस सूत्रों ने बताया , इस तरह से ठगी का कोलकाता में ये पहला मामला है लेकिन जितनी तादाद में आरोपी के कब्ज़े से रुपये और सोना जब्त की गयी है उससे ये साफ़ जाहिर है कि इन ठगों का नेटवर्क काफी बड़ा है और इन ठगों ने कईयों को चूना लगाया है।  

प्राथमिक जांच में पता चल रहा है कि ये गैंग महाराष्ट्र में बैठकर अन्य राज्यों में ठगी का धंधा चला रहा है।  कोलकाता पुलिस ने अपने मामले में एक आरोपी की गिरफ़्तारी कर ठगी के रुपयों की बरामदगी कर ली है।  इस मामले में मुंबई पुलिस भी जांच शुरू कर चुकी है।  इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी भी जल्द की जाएगी।  


किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर में न आये, अपनी अक्ल लगाए 

कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया , साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही हैं।  

उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती करने और किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर में आकर किसी भी प्रकार की एप डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है।  


ऐसे रहे सतर्क 

1. सोशल मीडिया पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते वक़्त रहे सावधान।  

2. म्यूच्यूअल फ्रेंड के जरिये कोई रिक्वेस्ट आयी तो आप म्यूच्यूअल फ्रेंड से उस प्रोफाइल के बारे में जानकारी ले और फिर एक्सेप्ट करें। 

3. किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर में न आये।  अगर कोई इस तरह का ऑफर देकर एप डाउनलोड करवाए तो समझ ले वो एप फ़र्ज़ी है।  

4. अनजानों की तरफ से आने वाले ऑफर पर ध्यान न देना ही अच्छा है।  

5. अगर ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।  


No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...