क्या आप COLD DRINKS पीने के शौक़ीन हैं , तो ये खबर आपके लिए ही है... - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Friday, July 30, 2021

क्या आप COLD DRINKS पीने के शौक़ीन हैं , तो ये खबर आपके लिए ही है...

  •  ब्रांड के नाम पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, पुलिस जुटी जांच में 

"अब सिर्फ खाद्य पदार्थ ही नहीं बल्कि नामी ब्रांड के नाम पर कोल्ड ड्रिंक्स भी मिलावटी बिकने लगी हैं।  कोल्ड ड्रिंक्स को ऐसे ही सेहत का दुश्मन कहा जाता है , ऐसे में अगर मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स लोग पीने लगेंगे तो स्थिति कितनी भयानक हो सकती है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। ऐसे ही एक मिलावटी और नामी ब्रांड के नाम पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ साउथ 24 परगना जिले के बारुईपुर जिला पुलिस के अंतर्गत कैनिंग थाने और बारुईपुर की पुलिस ने किया। जिले के एडिशनल एसपी इंद्रजीत बासु ने बताया , बारुईपुर जिला पुलिस ने फिर से नकली और मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स के खिलाफ अभियान शुरु किया है। बारुईपुर थाना इलाके में एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद फिर कैनिंग में भी अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत कैनिंग थाने की पुलिस ने मिलावटी और ब्रांड के नाम पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। "

COUNTERFIET COLD DRINKS SEIZED 


KOLKATA: अक्सर हम खबर सुनते और देखते है कि बाजार में मिलावटी दूध, पानी , तेल सहित कई खाद्य पदार्थों की भरमार हो गई हैं। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों को देखने से ये बताना मुश्किल है कि ये नकली और मिलावटी है। हाल ही में पुलिस ने कई नकली और मिलावटी चीज़ बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया था।   

इससे पहले भी पुलिस लगातार मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। अब सिर्फ खाद्य पदार्थ ही नहीं बल्कि नामी ब्रांड के नाम पर कोल्ड ड्रिंक्स भी मिलावटी बिकने लगी हैं।  कोल्ड ड्रिंक्स को ऐसे ही सेहत का दुश्मन कहा जाता है , ऐसे में अगर मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स लोग पीने लगेंगे तो स्थिति कितनी भयानक हो सकती है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।

ऐसे ही एक मिलावटी और नामी ब्रांड के नाम पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ साउथ 24 परगना जिले के बारुईपुर जिला पुलिस के अंतर्गत कैनिंग थाने और बारुईपुर की पुलिस ने किया।  

जिले के एडिशनल एसपी इंद्रजीत बासु ने बताया , बारुईपुर जिला पुलिस ने फिर से नकली और मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स के खिलाफ अभियान शुरु किया है। बारुईपुर थाना इलाके में एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद फिर कैनिंग में भी अभियान चलाया गया। 

इसी अभियान के तहत कैनिंग थाने की पुलिस ने मिलावटी और ब्रांड के नाम पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

 एडिशनल एसपी ने आगे बताया , गुप्त सूचना के आधार पर कैनिंग फेरी घाट स्थित एक घर पर छापामारी अभियान चलाया गया और कई चीज़ें जब्त की गयी।  उन्होंने बताया , इस मामले में आईपीसी की धारा के साथ कॉपी राइट एक्ट भी जोड़ा गया है।  

MACHINERY TO PRODUCE COLD DRINKS 


घर को बनाया था कारखाना, बनती थी नकली कोल्ड ड्रिंक्स 

पुलिस सूत्रों ने बताया , उक्त घर पुतुल बोस नाम की महिला का है। जांच में पता चला , घर को कारखाने में तब्दील कर दिया गया था।  घर को किराये पर लिया गया था। पुतुल घोष के खिलाफ मामला डार्क कर लिया गया है।  वहीँ,इस कारखाने में नामी ब्रांड के नाम पर नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाई जाती थी। 

मौके से पुलिस ने 187 पीस पेप्सी से भरी बोतलें , 169 पीस मिरिंडा से भरी बोतलें , 273 पीस माउंटेन डेव से भरी बोतलें, 1 बोतल  सिरप और 378 कैप्स जब्त की।  हालाँकि , कारखाने का मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।  फ़िलहाल , पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।  


ऐसे बनायीं जाती थी नकली कोल्ड ड्रिंक्स 

सूत्र ने बताया , असली और नामी ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल से कोल्ड ड्रिंक्स निकालकर उसमें पानी और सिरप मिलाया जाता था ताकि कोल्ड ड्रिंक्स की मिठास कम न हो।  इसके बाद उसमें कुछ केमिकल डाला जाता था ताकि सिरप और पानी अलग न हो।  

इस तरह से एक असली बोतल कोल्ड ड्रिंक्स से एक से ज्यादा नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाये जाते थे। उन नकली कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों में वो अपना बनाया हुआ नकली कैप्स लगाते थे।  


नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ या चीज़ों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक 

कोल्ड ड्रिंक्स को लेकर पहले से ही कई तरह के एक्सपर्ट ओपिनियन सामने हैं। कोल्ड़ ड्रिंक्स का सेवन ही शरीर के लिए नुकसानदायक है।  

अगर मार्केट में नकली कोल्ड ड्रिंक्स आ जाएगी तो इससे लोगों का हेल्थ किस कदर बिगड़ेगा , उसे लेकर एक्सपर्ट भी चिंतित है।  

एक विशेषज्ञ ने बताया , लगातार मिलावटी और नकली चीज़ खाने से लोगों की मौत निश्चित है। अक्सर हम जब कुछ ऐसा खा लेते है जिसके बाद हमारा पेट गड़बड़ा जाता है तो हम ये कहते है कि शायद हमने ज्यादा खा लिया है लेकिन ऐसा नहीं है। 

 सड़ा हुआ और मिलावटी चीज़ खाने से ही हमारा पेट ख़राब हो जाता है।  अगर हम लगातार मिलावटी चीज़ें और खाद्य सामग्री खाते हैं तो हमारा शरीर जल्द ही कमजोर हो जायेगा और जल्द ही मृत्यु हो जाएगी।  


No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...