KOLKATA : ढाई साल का 'संपर्क', फिर GANGRAPE और फिर DACOITY, क्या मामला है सिर्फ इतना ! - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Thursday, July 8, 2021

KOLKATA : ढाई साल का 'संपर्क', फिर GANGRAPE और फिर DACOITY, क्या मामला है सिर्फ इतना !

  •  24 घंटे के भीतर SIT ने किया ब्यॉयफ्रेंड को गिरफ्तार 
  • घटना के motive को लेकर पुलिस भी है परेशान

"वहीं गार्डेनरीच थाना इलाके के बत्तीकल सेकंड लेन इलाके से पीड़िता के कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया । आरोपी की पहचान असगर शाह (24 ) के रूप में हुई है।  वो मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है।  यहाँ वो बत्तीकल इलाके में रहता है।  कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया , गुरुवार की दोपहर बत्तीकल इलाके में एक किराये के मकान से असगर को गिरफ्तार किया गया।  प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।  उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से 10 लाख रुपए और सोने के गहने तथा मोबाइल जब्त की गई है।  फिलहाल , इस मामले का मकसद क्या है और इस घटना में और कितने लोग शामिल है उसकी जांच की जा रही हैं। "



KOLKATA : कोलकाता पुलिस के अंतर्गत गार्डेनरीच थाना इलाके में एक बंद कमरे में एक युवती से गैंगरेप और फिर 15 लाख रुपए की डकैती के मामले में कोलकाता पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (sit) ने पीड़िता के कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है।  घटना के 24 के भीतर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है लेकिन इस घटना में कई प्रश्नों के जवाब सामने आने बाकी है। 

ये मामला उस वक्त पेचीदा हो गया , जब पता चला कथित प्रेमी ने अपने दोस्तों संग अपनी ही प्रेमिका का गैंगरेप किया और फिर उसके घर में लूटपाट कर 15 लाख रुपए और गहने की डकैती कर फरार हो गए। प्रेमी द्वारा गैंगरेप के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन डकैती करने का मामला थोड़ा अलग है। 

इसलिए ये मामला सिर्फ गैंगरेप और डकैती का है या कुछ और है , पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम जांच कर रही है। वहीं गार्डेनरीच थाना इलाके के बत्तीकल सेकंड लेन इलाके से पीड़िता के कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया । आरोपी की पहचान असगर शाह (24 ) के रूप में हुई है। 

 वो मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है।  यहाँ वो बत्तीकल इलाके में रहता है।  कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया , गुरुवार की दोपहर बत्तीकल इलाके में एक किराये के मकान से असगर को गिरफ्तार किया गया।  प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।  

उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से 10 लाख रुपए और सोने के गहने तथा मोबाइल जब्त की गई है।  फिलहाल , इस मामले का मकसद क्या है और इस घटना में और कितने लोग शामिल है उसकी जांच की जा रही हैं।  


कमरे के ताले से पुलिस पहुंची अभियुक्त तक 

पुलिस सूत्रों ने बताया , बंद कमरे में मंगलवार की दोपहर 12 - 1 बजे के बीच युवती से घटना घटी थी।  शाम को जब घरवाले पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ।  बुधवार को गार्डेनरीच थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई गयी , जिसमें बताया गया पीड़िता से 2 -3 लोगों ने गैंगरेप किया है और फिर घर से 15  लाख रुपए की लूट भी की गई है।  घटना की जानकारी थाने से लालबाजार पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची। 

 इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच को डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने ले ली।  इस घंटन में तुरंत ही 7 सदस्यीय sit टीम का गठन किया गया।  इस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।  जांच में पुलिस को पता चला , कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।  

कमरे के बाहर का ताला तोड़े बिना ही डकैतों का दल भीतर घुसा था और फिर घटना को अंजाम दिया।  ऐसे में पुलिस को ये बात काफी संदेहजनक लगी , ऐसा कैसे हो सकता है कोई अनजान लोग घर में कैसे घुस सकता है जब कमरे के बाहर ताला लगा हो।  पुलिस की जांच ताले से शुरू हुई।  

पुलिस को पता चला , पीड़िता का ढाई साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  करीब एक साल पहले ही पीड़िता के परिजनों को इसकी भनक लगी थी।  इसके बाद से पीड़िता का घर से निकलना बंद हो गया था।  घर के लोग सुबह काम से बाहर जाते तो कमरे में पीड़िता को बंद कर बाहर से ताला लगाकर चले जाते थे। 

शाम को आने पर ही ताला खुलता था।  इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के कथित प्रेमी की तलाश शुरू की।  तलाश जाकर असगर पर ख़त्म हुई।  पुलिस सूत्रों ने बताया , जांच में पता चला असगर और पीड़िता ने ताले की डुप्लीकेट चाभी बना ली थी।  हालाँकि वो रोजाना पीड़िता के यहाँ आता था या नहीं , ये जांच का विषय है। 

वहीं असगर से पूछताछ में पता चला , उसके पास कटर थी जिसका इस्तेमाल कर उसने आलमारी काटी थी और फिर लूट की थी। हालाँकि, असगर ने पूछताछ में अपना जुर्म तो काबुल कर लिया है लेकिन पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है, उसका मकसद क्या था ? 

उसने अपनी प्रेमिका के साथ ऐसा क्यों किया ? गैंगरेप और डकैती की योजना उसने पहले से बनाई थी या मंगलवार को उसने लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया ? इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के साथ ही पुलिस घटना में शामिल असगर के साथियों की तलाश कर रही हैं।  


पीड़िता का दर्ज किया गया गोपनीय बयान , हुआ मेडिको लीगल टेस्ट 

पुलिस सूत्रों ने बताया , पीड़िता का कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज कराया गया है।  इसके साथ ही पीड़िता का मेडिको लीगल टेस्ट भी किया गया जिससे यह पता चल सके, पीड़िता का गैंगरेप हुआ था।  पुलिस सूत्रों ने बताया , प्राथमिक जांच में गैंगरेप की घटना को लेकर थोड़ी आशंका है मगर मेडिको लीगल टेस्ट से यह आशंका दूर हो जाएगी।  


No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...