"इकबालपुर यानी कोलकाता के खिदिरपुर के निकट के इलाके में हुई दो ग्रुप की आपसी रंजिश ने पुलिस को विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंचा दिया। पुलिस ने इस मामले में 19 युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया , साइबर पुलिस थाने ने छापामारी अभियान चलाकर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 19 युवकों को गिरफ्तार किया। मुरलीधर शर्मा ने बताया , पिछले कुछ दिनों से हमारे पास ईमेल के जरिये ऑस्ट्रेलिया से शिकायत आ रही थी। सूत्रों ने बताया ,ऑस्ट्रेलिया के लोगों की शिकायत थी कि फोन कर उन्हें टेक्नीकल सपोर्ट देने के बहाने उनके बैंक अकाउंट से रुपये निकाले जा रहे हैं। "
कोलकाता : फायरिंग मामले की जांच से अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने में कोलकाता पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने कभी ये नहीं सोचा था कि फायरिंग मामले कि जांच करते - करते उनका एक और हाई प्रोफाइल मामला भी सुलझ जायेगा।
इकबालपुर यानी कोलकाता के खिदिरपुर के निकट के इलाके में हुई दो ग्रुप की आपसी रंजिश ने पुलिस को विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंचा दिया। पुलिस ने इस मामले में 19 युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम ) मुरलीधर शर्मा ने बताया , साइबर पुलिस थाने ने छापामारी अभियान चलाकर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 19 युवकों को गिरफ्तार किया।
मुरलीधर शर्मा ने बताया , पिछले कुछ दिनों से हमारे पास ईमेल के जरिये ऑस्ट्रेलिया से शिकायत आ रही थी। सूत्रों ने बताया ,ऑस्ट्रेलिया के लोगों की शिकायत थी कि फोन कर उन्हें टेक्नीकल सपोर्ट देने के बहाने उनके बैंक अकाउंट से रुपये निकाले जा रहे हैं। इसके बाद इस मामले को लेकर साइबर पुलिस थाने में 25 जून को एफआईआर दर्ज की गई।
एफआईआर दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस जांच में जुट गई। वहीँ दूसरी तरफ, 27 जून को इकबालपुर में फायरिंग की घटना घटी। इस मामले की जांच ने पुलिस को ऑस्ट्रेलिया निवासियों से ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंचा दिया।
ऐसे पहुंची पुलिस इन गिरोह तक
पुलिस सूत्रों ने बताया , 27 जून की रात इकबालपुर थाना के डॉ सुधीर बासु रोड इलाके में दो गुटों में झड़प और फायरिंग की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामला सुलझाने के दौरान एक युवक इडली विक्की ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 16 से ज्यादा युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
वारदात की रात ही 5 युवकों को पकड़ा गया था। इसके बाद दूसरे दिन एक और युक पुलिस के हत्थे चढ़ा। इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला , ये सभी युवक अवैध कॉल सेंटर से जुड़े हुए हैं। कॉल सेंटर को लेकर ही इनमें आपसी दुश्मनी हुई थी और इसी वजह से उस दिन उनमें झड़प हुई थी।
इन युवकों की आपसी रंजिश ने पुलिस का ही काम आसान कर दिया। एक तीर से दो निशाने वाली कहावत यहाँ सठीक बैठ गई। पुलिस ने एक के बाद एक 19 युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें से 5 को पुलिस पहले ही इकबालपुर काण्ड में गिरफ्तार कर चुकी हैं। बाकी 14 युवकों गुरुवार की देर रात साल्टलेक, सेक्टर 5 से गिरफ्तार की हैं।
ये सभी युवक इकबालपुर, करया, तिलजला , पार्क स्ट्रीट , साउथ पोर्ट महेशतल्ला , नई अलीपुर इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल , पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment