KOLKATA : ....डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो... देर रात HOTEL में मनाया जा रहा था जश्न, पहुंची KOLKATA POLICE और फिर बजा ऐसा गाना - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Sunday, July 11, 2021

KOLKATA : ....डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो... देर रात HOTEL में मनाया जा रहा था जश्न, पहुंची KOLKATA POLICE और फिर बजा ऐसा गाना

  •  मौके से पुलिस ने 37 लोगों को किया गिरफ्तार , मर्सिडीज़, XUV 500 कार हुई जब्त 
  • बंगाल में 15 जुलाई तक लॉक डाउन है जारी, निर्देशों की अवहेलना कर पुलिस से ही उलझे सभी 

"इसी बीच शनिवार की देर रात कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित प्रसिद्ध होटल में असम की घटना देखने को मिली। बता दें कि कुछ महीने पहले असम में लॉक डाउन की अवहेलना कर शादी का आयोजन किया गया था जिसकी जानकारी जब वहाँ के डीएम को हुई तो वे खुद मौके पर पहुंचे थे।  उन्होंने पहले शादी रुकवाई थी और फिर दूल्हे सहित सभी बारातियों को गिरफ्तार भी किया था। इस घटना की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी।  हालाँकि , बाद में क्विक एक्शन पर डीएम को सस्पेंड भी किया गया था।  शनिवार की देर रात कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के उस होटल में भी लॉक डाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए पार्टी का आयोजन किया गया था। मगर , पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और पार्टी का सारा नशा उतार दिया। "



कोलकाता : कोरोना महामारी से बचने के लिए बंगाल में कुछ रियायतों के साथ ही लॉक डाउन जारी है।  लोगों की सुविधाओं के लिए जुलाई महीने के पहले सप्ताह से ही ब्यूटी पार्लर , जिम को भी खोलने की इजाजत दी गई हैं।  मॉल , शॉपिंग काम्प्लेक्स खुले हैं लेकिन सभी को दिशा - निर्देशों को मानते हुए बाहर निकलने की अनुमति दी गई हैं।  

हालाँकि रात को नाईट कर्फ्यू अभी भी बरकरार है , जरुरी और इमरजेंसी के बिना रात को घरों से बाहर निकलने की सख्त मनाही है।  इसी बीच शनिवार की देर रात कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित प्रसिद्ध होटल में असम की घटना देखने को मिली। 

बता दें कि कुछ महीने पहले असम में लॉक डाउन की अवहेलना कर शादी का आयोजन किया गया था जिसकी जानकारी जब वहाँ के डीएम को हुई तो वे खुद मौके पर पहुंचे थे।  उन्होंने पहले शादी रुकवाई थी और फिर दूल्हे सहित सभी बारातियों को गिरफ्तार भी किया था। 

इस घटना की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी। हालाँकि , बाद में क्विक एक्शन पर डीएम को सस्पेंड भी किया गया था।  शनिवार की देर रात कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के उस होटल में भी लॉक डाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए पार्टी का आयोजन किया गया था। 

मगर , पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और पार्टी का सारा नशा उतार दिया। कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया, मौके से पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो कार , डीजे सिस्टम , शराब की बोतलें, गांजा की पुड़िया आदि जब्त की गयी हैं।  


कैसे हुआ खुलासा 

पुलिस सूत्रों ने बताया , देर रात सवा 1 बजे पुलिस के पास खबर पहुंची थी। खबर थी , होटल के दूसरे और तीसरे तल्ले पर जबरदस्त पार्टी का आयोजन किया गया है।  तेज आवाज में डीजे बज रहा है और काफी लोगों की मौजूदगी भी देखी जा रही हैं।  इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।  

पुलिस को देखते ही पार्टी कर रहे युवक क्षुब्ध हो गए और पुलिस से ही उलझ गए।  काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।  पुलिस ने मौके से ही 37 लोगों को गिरफ्तार किया।  इसके साथ ही पुलिस ने एक मर्सिडीज़ और एक xuv 500 कार भी जब्त की।  

इसके अलावा मौके से पुलिस ने डीजे सिस्टम , तीन हुक्का , 4 बोतल शराब , 4 खाली गिलास , एक गांजा की पुड़िया , 38 मोबाइल और दो रजिस्टर गेस्ट लिस्ट की जब्त की हैं। 

 पुलिस सूत्रों ने बताया , पार्टी किसने आयोजित की थी , उसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। साथ ही वहाँ पार्टी किस वजह से आयोजित की गयी थी , वो भी जानने की कोशिश की जा रही है।   

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...