KOLKATA : .....और उसने रुपये DOUBLE करने के लिए बाल्टी में CHEMICAL डाला , फिर जो हुआ उससे उड़े होश - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Saturday, July 10, 2021

KOLKATA : .....और उसने रुपये DOUBLE करने के लिए बाल्टी में CHEMICAL डाला , फिर जो हुआ उससे उड़े होश

 "वहीं, दूसरी तरफ ऐसे ही लोगों की मज़बूरी का फायदा उठाने वाले भी कुछ ठग समाज में सक्रिय हो गए हैं। उनका धंधा लगातार बढ़ रहा हैं।  ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है जो लोगों को ब्लैक मैजिक और केमिकल से रुपये डबल करने या खुदरा रुपया डबल करने का झांसा देकर पिछले कुछ दिनों से ठगी कर रहे थे।  दरअसल , कोलकाता से सटे साउथ 24 परगना जिले के बारुईपुर जिला पुलिस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत बासंती और आसपास के इलाके में केमिकल और ब्लैक मैजिक के जरिये रुपये डबल करने के नाम पर ठगी की जा रही थी।  ऐसे ही मामले में पुलिस ने आखिरकार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और रुपये तथा केमिकल आदि चीजें बरामद की। "



KOLKATA : कोरोना महामारी के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है।  किसी की नौकरी छूट गयी है तो किसी की तनख्वाह कम हो गयी हैं।  मगर जिस तादाद से बेरोजगारी बढ़ी है उसी तादाद से महंगाई भी बढ़ी हैं।  ऐसे में लोगों के पास अपना घर चलने के लिए दूसरा कोई साधन जुगाड़ने की नौबत आ गयी है। 

वहीं, दूसरी तरफ ऐसे ही लोगों की मज़बूरी का फायदा उठाने वाले भी कुछ ठग समाज में सक्रिय हो गए हैं। उनका धंधा लगातार बढ़ रहा हैं।  ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है जो लोगों को ब्लैक मैजिक और केमिकल से रुपये डबल करने या खुदरा रुपया डबल करने का झांसा देकर पिछले कुछ दिनों से ठगी कर रहे थे।  

दरअसल , कोलकाता से सटे साउथ 24 परगना जिले के बारुईपुर जिला पुलिस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत बासंती और आसपास के इलाके में केमिकल और ब्लैक मैजिक के जरिये रुपये डबल करने के नाम पर ठगी की जा रही थी।  ऐसे ही मामले में पुलिस ने आखिरकार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और रुपये तथा केमिकल आदि चीजें बरामद की।  

ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

जिले के एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस इंद्रजीत बसु ने बताया , 9 जुलाई को बासंती थाने में ऐसी ही ठगी का एक मामला दर्ज कराया गया था। गोसाबा के रहने वाले असित हल्दर नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ब्लैक मैजिक और केमिकल के जरिये उसके रुपये डबल करने के नाम पर उससे 6  लाख रुपये की ठगी की गयी है। 

इसके बाद ज्योतिषपुर इलाके से दो आरोपियों बाबुल उर्फ़ महादेव मंडल और बासंती इलाके से देबू कर्मकार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्ज़े से 4 लाख रुपये , कुछ कागज के बंडल और कुछ केमिकल तथा कुछ बर्तन जब्त की गयी।  


ऐसे देते थे घटना को अंजाम 

पुलिस सूत्रों ने बताया  शिकायतकर्ता से जब पूछा गया , वो कैसे इन ठगों के जाल में फंसा था तब असित हल्दर ने पुलिस को पूरा मामला शुरुआत से बताया। असित ने बताया, तीन व्यक्ति उसके पास आये थे और उससे कहा था कि वो केमिकल और ब्लैक मैजिक की मदद से रुपये डबल कर सकते हैं। 

 उनके पास वो शक्ति है।  अगर असित चाहे तो वो तीनों उसके रुपये भी डबल कर देंगे।  उनकी लुभावनी बातों में असित आ गया और अपने रुपये डबल करने के लिए उनकी बात मान ली।  उन तीनों ने उसे 6 लाख रुपये लेकर ज्योतिषपुर इलाके में स्थित एक मकान में बुलाया। 

असित उसकी बात मानकर रुपये लेकर उस मकान में पहुंचा। दूसरी तरफ, ठगों ने एक कमरे में केमिकल से भरा बर्तन रखा और दूसरे कमरे में एक बाल्टी रखी और उसमे असली नोटों के बंडल डाल दिए।  इसके बाद ठगों ने असित को कहा , वो पास के कमरे में केमिकल से भरा बर्तन यहाँ लेकर आये। तीनों पर भरोसा कर असित दूसरे कमरे में चला गया।

  इधर , ठगों ने मौके का फायदा उठाकर बाल्टी से असली नोटों के बंडल उठा लिए और उसमें कागज़ के बंडल रख दिए।  जब असित आया तब उन तीनों ने केमिकल को बाल्टी में भरे नोटों पर डालने को कहा।  जब असित ने उस बाल्टी में केमिकल डाल दिया तब तीनों ठगों ने बाल्टी का ढक्कन बंद कर दिया और असित से कहा , वो बाल्टी को घर ले जाये और एक दिन के बाद ही बाल्टी के ढक्कन को खोले।  

इसके बाद उसके रुपये डबल हो जायेंगे। उन तीनों के कहेनुसार ही असित ने एक दिन बाद जब बाल्टी खोला तब उसमें केवल कागज के बंडल थे।  इसके बाद उसे ये समझते देर न लगी कि वो ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद ही उसने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। 

शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस दो ठगों को पकड़ने में सफल हुई।  फिलहाल , तीसरे ठग को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही हैं।  इस मामले और भी कोई शामिल है या नहीं और इन आरोपियों ने अब तक कितने लोगों से ठगी की है , इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही हैं।  

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...