KOLKATA : Lockdown में महानगर के 'Manhole' पर पड़ी चोरों की 'काली नजर', पुलिस भी मुस्तैद ! - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Monday, July 5, 2021

KOLKATA : Lockdown में महानगर के 'Manhole' पर पड़ी चोरों की 'काली नजर', पुलिस भी मुस्तैद !

  •  पुलिस ने दो 'भाइयों के जोड़े ' को पकड़ा, पूछताछ जारी  
"वहीं इस दौरान बेरोजगारी भी बढ़ी है और बेरोजगारी के साथ ही चोरियां भी बढ़ी है। चोरी के मामलों में मैनहोल की ढक्कनों की चोरी का ज्यादा मामला सामने आया है।  मैनहोल के ढक्कनों की चोरी का मामला भले ही छोटा हो लेकिन लॉक डाउन में जिस तरह से इजी टार्गेट मैनहोल का ढक्कन बना है उससे पुलिस भी परेशान हैं।  मैनहोल के ढक्कनों की चोरी से किसी भी समय अप्रिय घटना भी घट सकती हैं। हाल ही में महानगर में मैनहोल के ढक्कनों की चोरियों का मामला अम्हर्स्ट स्ट्रीट सहित कुछ थानों में धड़ल्ले से दर्ज हुई थी। इसी बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने मैनहोल के ढक्कनों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं।  इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों के जोड़े यानी 4 युवकों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया , लॉक डाउन के दौरान अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने इलाके से करीब 35 मैनहोल के ढक्कनों की चोरी हुई थी। "



KOLKATA : कोरोना महामारी से बचने के लिए बंगाल में लॉक डाउन जारी हैं। हालाँकि, कुछ रियायतें दी गई हैं लेकिन परिवहन की समस्या का समाधान जब तक नहीं होता है तब तक स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं कही जा सकती हैं। 

ऑफिस पहुँचने के लिए लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं इस दौरान बेरोजगारी भी बढ़ी है और बेरोजगारी के साथ ही चोरियां भी बढ़ी है। चोरी के मामलों में मैनहोल की ढक्कनों की चोरी का ज्यादा मामला सामने आया है। 

मैनहोल के ढक्कनों की चोरी का मामला भले ही छोटा हो लेकिन लॉक डाउन में जिस तरह से इजी टार्गेट मैनहोल का ढक्कन बना है उससे पुलिस भी परेशान हैं।  मैनहोल के ढक्कनों की चोरी से किसी भी समय अप्रिय घटना भी घट सकती हैं। 

 अगर, बारिश हो गई और पानी भर गया तब ढक्कनों के नहीं होने से लोग मैनहोल में गिर सकते हैं और लोगों की जान भी जा सकती हैं।  इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि थोड़ी बारिश में ही अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाका नदी और तालाब में तब्दील हो जाता हैं।

 इस बाबत मैनहोल के ढक्कनों की चोरी का मामला पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं। पुलिस ने भी कई चोरों को धार दबोचा है। बता दें कि हाल ही में महानगर में मैनहोल के ढक्कनों की चोरियों का मामला अम्हर्स्ट स्ट्रीट सहित कुछ थानों में धड़ल्ले से दर्ज हुई थी। 

इसी बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने मैनहोल के ढक्कनों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं।  इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों के जोड़े यानी 4 युवकों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया , लॉक डाउन के दौरान अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने इलाके से करीब 35 मैनहोल के ढक्कनों की चोरी हुई थी।  इस घटना को लेकर कोलकाता नगर निगम के बोरो 5 के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल शांतनु चक्रवर्ती ने रविवार को एक मामला अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज कराया था। 

 इधर, जांच में जुटी पुलिस ने रविवार की देर रात छापामारी अभियान चलाकर टेंगरा थाना इलाके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों की पहचान मिथुन पासवान , गुलशन पासवान , मिंटू पासवान , सागर पासवान और नेपाल दास के रूप में हुई हैं। 

 इनमें से मिथुन और गुलशन सगे भाई हैं तो वहीं मिंटू और सागर भी भाई हैं।  पुलिस सूत्रों ने बताया, इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं। ये सभी मजदूरी करते हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है, चोरी के मैनहोल के ढक्कन भी ये लोग खरीदते थे। इनके कब्ज़े से चोरी गए मैनहोल के ढक्कनों के टुकड़े बरामद किये गए हैं।  



मैनहोल के ढक्कनों को चुराने वाला गिरोह है काफी बड़ा 

पुलिस सूत्रों  ने बताया , प्रारंभिक जांच में पता चला कि लॉक डाउन में मैनहोल के ढक्कनों की चोरियां काफी बढ़ी हैं।  जिन इलाके में सन्नाटा पसरा रहता है उन इलाकों में रात को चोरों का दल पहुँचता हैं और ढक्कन चुराकर रफूचक्कर हो जाता हैं। 

अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना इलाके के अलावा मुचिपाड़ा सहित अन्य थाना इलाके में भी मैनहोल के ढक्कनों की चोरी का मामला सामने आया हैं। 

 पुलिस सूत्रों ने बताया, मैनहोल के ढक्कनों की चोरी करने वाला गिरोह काफी बड़ा हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं।  

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...