- पहाड़ों और वादियों में सैलानियों की भीड़ बढ़ा रही हैं केंद्र सरकार की चिंता
- आज होटलों की लाइन ,कहीं कल अस्पतालों में न लग जाये
"कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही पहाड़ों और वादियों में सैलानियों की भीड़ देखी जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा मनाली, मसूरी और उत्तराखंड की हो रही हैं। जिस तेजी से वहां पर्यटक रुख कर रहे हैं उससे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काफी चिंतित दिख रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लोगों से निवेदन किया जा रहा है। "
![]() |
pics from social media |
CORONA UPDATE : पूरे देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ख़त्म नहीं हुआ है , वहीँ कोरोना की तीसरी लहर भी मुंह बाए खड़ी हैं। कोरोना का कहर अभी समाप्त नहीं हुआ है लेकिन लोगों में कोरोना को लेकर लापरवाही साफ़ दिखने लगी हैं। राज्यों में लॉक डाउन को लेकर थोड़ी रियायत मिलने के बाद लोगों ने कोरोना को ही भुला दिया है।
उन्हें लगने लगा है कि लॉक डाउन में रियायत यानी कोरोना से मुक्ति मिलना लेकिन वो यह भूल रहे हैं कि कोरोना का कहर अभी भी बरकरार है। थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना वायरस फिर से विकराल रूप ले सकती हैं। मगर , लोगों के लिए आज कोरोना का भय पूरी तरह समाप्त होता दिख रहा है जिसका उदहारण पहाड़ों में पर्यटकों की भीड़।
कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही पहाड़ों और वादियों में सैलानियों की भीड़ देखी जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा मनाली, मसूरी और उत्तराखंड की हो रही हैं। जिस तेजी से वहां पर्यटक रुख कर रहे हैं उससे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काफी चिंतित दिख रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लोगों से निवेदन किया जा रहा है।
![]() |
pics from social media |
स्वास्थय मंत्रालय के सयुंक्त सचिव ने ट्वीट कर पूछा है सवाल
मसूरी के केम्पटी जलप्रपात के पास पर्यटकों की भीड़ का फोटो ट्विटर पर सांझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सयुंक्त सचिव ने शनिवार को ट्वीट कर सवाल पूछा है , क्या ये कोरोना वायरस को हमें संक्रमित करने का खुला आमंत्रण नहीं है ? मंत्रालय की तरफ से बार - बार ट्वीट कर लोगों को आगाह किया जा रहा हैं और कहा जा रहा , लॉक डाउन में थोड़ी सी छूट क्या मिली आप तो पहाड़ों पर चल दिए। आज होटलों में ये भीड़, कल अस्पतालों में भीड़ बढ़ा सकती हैं।
लापरवाही सही नहीं , अभी बीमारी गयी नहीं। मनाली इंतजार कर सकता है , लेकिन वायरस नहीं करेगा। इसलिए सुरक्षित रहें , घर पर रहें। कोरोना को लेकर स्वास्थय मंत्रालय के सयुंक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी कहा है , covid -19 के खिलाफ लड़ाई सभी को मिलकर लड़नी हैं। ध्यान रहें , अभी कोरोना की दूसरी लहार समाप्त नहीं हुई है , इसलिए कड़ाई बेहद जरुरी है।
बंगाल के पहाड़ों पर भी पहुँच रहे हैं पर्यटक
मनाली , मसूरी, उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बंगाल के पहाड़ी इलाकों में भी पर्यटकों का रुख बढ़ा है। बंगाल के लोगों के लिए दार्जीलिंग सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह रहा हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से ही इस पहाड़ी इलाके में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही हैं। हालाँकि दार्जीलिंग में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है लेकिन जिस तरह से सैलानियों का पहाड़ों की तरफ रुख हो रहा है उससे कोरोना की तीसरी लहर के आने का खतरा बढ़ता जा रहा हैं।
![]() |
pics from ministry sites |
देश में 53 फीसदी मामले इन दो राज्यों से आ रहे हैं
स्वास्थय मंत्रालय के सयुंक्त सचिव ने बताया , देश में कोरोना के 53 फीसदी से अधिक मामले मुख्यत: दो राज्यों से आ रहे हैं। ये दोनों राज्य है महाराष्ट्र और केरल। केंद्र सरकार इन दोनों राज्यों के साथ मिलकर स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही हैं।
पिछले 24 घंटे में देश में 30 लाख वैक्सीन दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार , पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना की 30 लाख से ज्यादा वैक्सीन दी गई हैं। शनिवार की सुबह 8 बजे तक मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में करीब 37 करोड़ 21 लाख 96 हजार 268 वैक्सीन दी गई हैं।
No comments:
Post a Comment