- डायरेक्टरेट ऑफ़ ड्रग कण्ट्रोल को भी ईमेल भेजकर की गयी शिकायत
"उस ज्योतिष का दावा है, नुक्लेअर एनर्जी से कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। हालाँकि इस पाखंडी ज्योतिष के खिलाफ भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति मुखर हुई है। इस समिति ने इस ज्योतिष के दावे पूरी तरह अवैज्ञानिक बताते हुए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाकर कोलकाता पुलिस और डायरेक्टरेट ऑफ़ ड्रग कण्ट्रोल को शिकायत की है। बता दें कि भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति अलौकिक शक्तियों , भूत - प्रेत और ज्योतिष के खिलाफ के वर्षों से कार्य कर रही हैं और अब तक इस संस्था ने कई पाखंडियों का असली चेहरा समाज के सामने लाया है। इस बार भी इस ज्योतिष का असली मुखौटा समाज के सामने लाने के लिए संस्था प्रयासरत है। "
कोलकाता : कोरोना एक वैश्विक महामारी है , इसमें कोई दोराय नहीं हैं। इस महामारी की चपेट में आकर न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए हमारा देश पूरी कोशिश कर रहा है तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर के भी आने की आशंका जताई जा रही हैं।
यहाँ तक की कुछ एक्सपर्ट का दावा है, कि कोरोना की तीसरी लहर ने कुछ राज्यों में धाबा बोल दिया है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा हैं ताकि कोरोना से बचा जा सके। एक तरफ कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस से भी लोग संक्रमित हो रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ एक ज्योतिष ने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने का दावा किया है।
उस ज्योतिष का दावा है की नुक्लेअर एनर्जी से कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। हालाँकि इस पाखंडी ज्योतिष के खिलाफ भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति मुखर हुई है। इस समिति ने इस ज्योतिष के दावे पूरी तरह अवैज्ञानिक बताते हुए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाकर कोलकाता पुलिस और डायरेक्टरेट ऑफ़ ड्रग कण्ट्रोल को शिकायत की है।
बता दें कि भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति अलौकिक शक्तियों , भूत - प्रेत और ज्योतिष के खिलाफ के वर्षों से कार्य कर रही हैं और अब तक इस संस्था ने कई पाखंडियों का असली चेहरा समाज के सामने लाया है। इस बार भी इस ज्योतिष का असली मुखौटा समाज के सामने लाने के लिए संस्था प्रयासरत है।
इस मामले को लेकर समिति का क्या है कहना
भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति के महासचिव मनीष रायचौधरी ने बताया , पिछले कुछ दिनों से हमारी नजर में एक ज्योतिष का दावा सामने आ रहा था। कथित ज्योतिष सुदिंक नंदी अपने फेसबुक पेज से लगातार दावा कर रहा है कि वो और उसकी एस्ट्रोलॉजिकल इंस्टिट्यूट 'अग्रदूत एस्ट्रोलॉजी एंड तंत्र इंस्टिट्यूट ' अपने अलौकिक शक्ति और मैजिक से कोरोना की तीसरी लहर को रोक सकते हैं।
मनीष रायचौधरी ने बताया , फेसबुक पर उक्त तथाकथित ज्योतिष ने ये भी दावा किया है कि कॉस्मिक न्यूक्लिअर एनर्जी की मदद से कोरोना की तीसरी लहर को रोकी जा सकती हैं। उसने ये भी दावा किया है , जो भी कोई उसकी स्पिरिचुअल साइंस गाइडेंस के नियमों को मानकर चलेगा उसे कोरोना वायरस छू भी नहीं सकेगा।
अगर ऐसा व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में भी आ गया तब भी उसे कुछ नहीं होगा। समिति के महासचिव का कहना है , इस तरह की अवैज्ञानिक दावा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण घटने की जगह बढ़ेगा।
उन्होंने ये भी कहा उसका दावा ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (objectionable advertisement ) एक्ट 1954 और ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट 1940 (अमेंडमेंट 2009 ) की भी अवहेलना करता हैं। उन्होंने कोलकाता पुलिस और डायरेक्टरेट ऑफ़ ड्रग कण्ट्रोल को ईमेल भेजकर शिकायत की है और उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
इसके साथ ही संस्था ने पुलिस और ड्रग कण्ट्रोल से निवेदन किया है, अगर उन्हें इस मामले में उनकी संस्था से कोई भी मदद चाहिए तो उनकी संस्था उन्हें हर संभव मदद करेगी।
No comments:
Post a Comment