- आरोपी के मंसूबों को जानने के लिए हो रही है पूछताछ
- विधाननगर इलाके से हुआ है आरोपी गिरफ्तार
pics from social media
बंगाल : पूरा देश अभी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। उस बीच भी देश को खोखला करने वाले अपराधी लगातार अपनी मंसूबों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। कोरोना काल में भी ड्रग्स तस्करी और जाली नोटों का कारोबार भी लगातार चल रहा हैं। हालांकि जिस तरह से अपराधी और तस्कर कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं उसी तरह उन पर शिकंजा कसने के लिए भी पुलिस और एजेंसी लगातार काम कर रही हैं। बंगाल में जाली नोटों की तस्करी को लेकर बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने कोलकाता के सॉल्टलेक, विधान नगर इलाके से जाली नोटों के अंतराज्यीय गिरोह के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर मूल रूप से जम्मू - कश्मीर का रहने वाला है। वह फिलहाल, मुंबई में रहता है। उसे शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने विधान नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8 लाख 90 हजार रूपये के जाली नोट बरामद किये गए हैं । बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स सूत्रों ने बताया कि इस घटना को लेकर ईको पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बंगाल एसटीएफ सूत्रों का कहना है , उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वो कहां से जाली नोट ला रहा था और उसे किसे सप्लाई करने वाला था। वहीं, इस घटना से यह भी सामने आ रही हैं कि कोरोना काल और बंगाल में लॉक डाउन के बीच भी बाहर से लोग कैसे आ रहे हैं ? दूसरी तरफ, इस महामारी में भी देश की अर्थव्यवस्था को धक्का पहुँचाने में भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। बहरहाल , एसटीएफ की टीम लगातार आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment