- पोस्ता थाने में व्यक्ति ने दर्ज कराई थी शिकायत
- एंटी राउडी सेक्शन की टीम ने एक को किया गिरफ्तार
- महानगरवासियों से अलर्ट रहने का आवेदन
कोलकाता : पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। देश इस आपदा से जूझ रहा है तो वही कुछ लोगों ने इस आपदा को अवसर बना दिया है। लोगों की डर और बीमारी को बिज़नेस बना लिया है। कुछ लोगों ने तो कोरोना के नाम पर ठगी का धंधा भी शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी सेक्शन की टीम ने एक आरोपी को पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान शेख नसीरुद्दीन उर्फ़ शेख नासिर (26) के रूप में हुई है। वो दक्षिण २४ परगना जिले के पुजाली थाना के आचीपुर मलीपारा का रहने वाला है। इस मामले में उसकी सीधे तौर पर संलिप्ता मिली है। कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर क्राइम मुरलीधर शर्मा ने बताया, ३० अप्रैल को शिवतल्ला स्ट्रीट के रहने वाले पवन कुमार शर्मा ने पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार एक मोबाइल नंबर से पवन कुमार को फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद का परिचय पब्लिक सर्वेंट के तौर पर दिया था।
उसने कहा था, वो कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद करता है। इसके लिए उसे मोटी रकम देनी पड़ेग। उस व्यक्ति ने पवन कुमार को भी मेडिकल सपोर्ट देने के नाम पर ठगने की कोशिश की थ। उसकी बातों से पवन कुमार को संदेह हुआ और उसने इसकी शिकायत थाने में कर दी। इधर, शिकायत मिलने के बाद ए आर एस की टीम मामले की जांच में जुट गई। जांच में पुलिस ने नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है।
उससे पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने इस घटना के बाद से ही लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने का आवेदन किया है। इस तरह की किसी भी फोन पर ना आने की भी सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment