KOLKATA : ... और इस वजह से CESC को हो रहा था रोजाना 50 हजार का नुकसान - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Friday, June 18, 2021

KOLKATA : ... और इस वजह से CESC को हो रहा था रोजाना 50 हजार का नुकसान

"अपनी परिसेवा को उन्नत करने के लिए कार्यरत सीईएससी को सिर्फ एक वजह से रोजाना 50 हजार का नुकसान वहन करना पड़ता था। रोजाना होने वाले नुकसान के पीछे किसका हाथ है, ये जानने के लिए सीईएससी अधिकारियों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। इस मामले की तह तक पहुंच कर कोलकाता पुलिस की अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। इन दो लोगों की वजह से सीईएससी को नुकसान वहन करना पड़ रहा था। "



Kolkata : पूरे कोलकाता में सीईएससी बिजली की आपूर्ति करती है। सीईएससी की व्यवस्था काफी अच्छी है जिसके कारण कोलकाता में लोड शेडिंग की समस्या काफी हद तक कम हुई है। 

कभी एक समय था कि रोजाना ही लोड शेडिंग की समस्या से रूबरू होना पड़ता था लेकिन पिछले कुछ सालों से कोलकाता में बिजली को लेकर महानगरवासियों को कोई समस्या नहीं होती है उसका एक कारण सीईएससी की बेहतर परिसेवा है। हालांकि महानगर में सीईएससी की लापरवाही से करंट लगने से कई लोगों की जान गई है इसमें कोई दोराय नहीं है। 

अपनी परिसेवा को उन्नत करने के लिए कार्यरत सीईएससी को सिर्फ एक वजह से रोजाना 50 हजार का नुकसान वहन करना पड़ता था। रोजाना होने वाले नुकसान के पीछे किसका हाथ है, ये जानने के लिए सीईएससी अधिकारियों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। 

इस मामले की तह तक पहुंच कर कोलकाता पुलिस की अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। इन दो लोगों की वजह से सीईएससी को नुकसान वहन करना पड़ रहा था.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशोर दे (32) और विजय कुमार जायसवाल (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया 9 जून को सीईएससी की तरफ से अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

 शिकायत के अनुसार कोलकाता में सीईएससी के पिलर बॉक्स से टीटीएम फ्यूज की चोरी की जा रही हैं। इस फ्यूज का इस्तेमाल पिलर बॉक्स को क्षति से बचाने के लिए किया जाता है। 

मगर, जांच में पता चला कि रोजाना कोलकाता से 50 टीटीम फ्यूज की चोरी की जा रही हैं। टीटीएम फ्यूज की चोरी के कारण सीईएससी को  रोजाना 50 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद ही घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। 

दूसरी तरफ, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में पुलिस ने उस शातिर चोर को धर दबोचा जो कोलकाता के पिलर बॉक्स से टीटीएम फ्यूज चुराया करता था। आसनसोल से किशोर दे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

उसके कब्जे से एक टीटीएम फ्यूज जब्त की गई। उससे पूछताछ में चोरी के माल खरीदने वाले विजय कुमार जायसवाल का पता चला। उसे अमहर्स्ट स्ट्रीट थाना इलाके के कैलाश बोस स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया गया। 

उसके पास से 2 टीटीएम फ्यूज भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया, आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गए माल बरामद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...