कानून की नजर में ये वैध विवाह नहीं है। मगर ये एक तरह का संपर्क था। इस संपर्क को लिव इन रिलेशनशिप कहा जा सकता है।
Bengal drama : बंगाल में टीएमसी सांसद नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में हैं। वो पिछले कुछ महीनों से अपनी बिगड़ती शादी और नए रिलेशन को लेकर लगातार सोशल मीडिया में छाई हुई थी। आखिरकार, इस बार उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नुसरत जहां न सिर्फ एक सांसद है बल्कि वो टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भी हैं। नुसरत जहां ने विज्ञप्ति जारी कर अपनी शादी की सच्चाई को सभी के सामने उजागर किया। उन्होंने अपनी शादी को अवैध करार दिया। नुसरत जहां ने कहा, कानून के तहत उनका विवाह नहीं हुआ था। वो एक तरह का संपर्क था। या कह सकते हैं कि हम लिव इन रिलेशनशिप में थे। ऐसे में तलाक का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। हमारे बीच काफी पहले से ही अलगांव हो चुका है लेकिन मैंने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। दरअसल, मैं अपनी निजी जिंदगी अपने तक ही रखना चाहती थी।
बता दें कि पिछले काफी महीनों से नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के रिश्तों में अनबन की खबरें सामने आ रही थी। इतना ही नहीं नुसरत जहां अपने पति से कई महीनों से अलग रह रही हैं। इस दौरान ही नुसरत और टॉलीवुड अभिनेता व बीजेपी की टिकट से चुनाव हार चुके यश दासगुप्ता के साथ उनके करीबी संपर्क की खबरें भी काफी चर्चा में हैं। दोनों के साथ घूमने और उनके व्यक्तिगत फोटो वायरल होने के बीच ही नुसरत जहां के प्रेगनेंट होने की खबर ने नेट दुनिया में धमाल मचा दिया है। हालांकि इस खबर पर निखिल जैन की तरफ से बताया गया था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं नुसरत ने भी प्रेगनेंट वाली खबर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
इस बीच बुधवार को नुसरत ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया। नुसरत जहां ने कहा, हमारी शादी विदेश की धरती पर हुई थी। दरअसल , उनकी शादी तुर्की में हुई थी, नियम के अनुसार वो शादी अवैध थी। वहीं अलग - अलग संप्रदाय में शादी के लिए हिंदू मैरिज स्पेशल एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है जो यहां नहीं हुई थी। इसलिए भी ये शादी अवैध है। नुसरत ने कहा, कानून की नजर में ये वैध विवाह नहीं है। मगर ये एक तरह का संपर्क था। इस संपर्क को लिव इन रिलेशनशिप कहा जा सकता है। जब शादी ही नहीं हुई तो तलाक का प्रश्न ही नहीं उठता है।
वहीं इस बारे में सवाल पूछने पर निखिल जैन ने कोलकाता के एक चैनल को फोन पर कहा, वो इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं। अभी मामला कोर्ट में चल रहा हैं। मैंने उसके लिए क्या किया है, वो सब जानती है। मुझे जो कुछ भी कहना था वो में कोर्ट में जमा कर चुका हूं।
No comments:
Post a Comment