BENGAL NEWS : TMC MP नुसरत जहां को लेकर राजनीति गरमाई, BJP प्रवक्ता ने शपथ समारोह का वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल तो TMC ने भी चेताया - ReporterBabita.com

Breaking

Blogs

BANNER 728X90

Thursday, June 10, 2021

BENGAL NEWS : TMC MP नुसरत जहां को लेकर राजनीति गरमाई, BJP प्रवक्ता ने शपथ समारोह का वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल तो TMC ने भी चेताया

 अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो नुसरत जहां के बसीरहाट से एमपी (सांसद)  बनने के बाद शपथ लेने के दौरान का है। इस वीडियो को पोस्ट कर अमित मालवीय ने लिखा है " तृणमूल सांसद नुसरत जहां रूही जैन का ये निजी मामला है कि उन्होंने किसके साथ विवाह किया है, वो किसके साथ रह रही हैं ये दूसरे के देखने का विषय नहीं है। मगर वो एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और उन्होंने संसद भवन में खड़े होकर कहा था उन्होंने निखिल जैन से शादी की है। क्या संसद भवन में खड़ी होकर उन्होंने झूठ बोला था ?



Bengal news: TMC MP नुसरत जहां का अपनी शादी को लेकर किए गए खुलासे के बाद से बंगाल की राजनीति भी गरमा गई है। नुसरत जहां के इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और टीएमसी में ट्वीट वार भी छिड़ गई हैं। दरअसल, ये मुद्दा नुसरत जहां का अपनी ही शादी को अवैध घोषित करने और मारवाड़ी व्यवसाई व पति निखिल जैन के साथ शादी नहीं बल्कि लिव इन रिलेशन में रहने के खुलासे के बाद उठी है।

 गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय के एक ट्वीट से ये बहस छिड़ी है। अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो नुसरत जहां के बसीरहाट से एमपी (सांसद)  बनने के बाद शपथ लेने के दौरान का है। 

इस वीडियो को पोस्ट कर अमित मालवीय ने लिखा है " तृणमूल सांसद नुसरत जहां रूही जैन का ये निजी मामला है कि उन्होंने किसके साथ विवाह किया है, वो किसके साथ रह रही हैं ये दूसरे के देखने का विषय नहीं है। मगर वो एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और उन्होंने संसद भवन में खड़े होकर कहा था उन्होंने निखिल जैन से शादी की है। क्या संसद भवन में खड़ी होकर उन्होंने झूठ बोला था ? 



इस ट्वीट के बाद से बीजेपी की तरफ से नुसरत जहां के खुलासे को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए। इन आरोपों और अमित मालवीय के ट्वीट पर टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भी ट्वीट कर बीजेपी को सलाह दी है।

 बंगला में कुणाल घोष ने ट्वीट कर कहा " नुसरत जहां मामला : विषय निजी है। इसके साथ राजनीति या पार्टी का कोई संपर्क नहीं है। बीजेपी के मालव्य को इन सब विषयों पर ट्वीट करना सही नहीं है। तर्क शुरू हुई तो वो बीजेपी के लिए ठीक नहीं होगी। तृणमूल लोगों के लिए काम करने में व्यस्त है। 


पति निखिल जैन ने आज किया और खुलासा

नुसरत जहां एक तरफ अपनी शादी को अवैध कह रही है तो वहीं उनके पति निखिल जैन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी कर साफ कर दिया कि वो एक पति - पत्नी के रूप में रह रहे थे। उनकी जून 2019 में तुर्की में शादी हुई थी और कोलकाता में रिसेप्शन हुआ था। 



निखिल जैन ने नुसरत पर आरोप लगाया है कि विवाह के रजिस्ट्रेशन को लेकर उन्होंने कई बार नुसरत से कहा था लेकिन हर बार नुसरत उनकी बातों को टालती गई। अगस्त 2020 से नुसरत के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा और इसके बाद नवंबर में वो अपने बालीगंज स्थित फ्लैट में चली गई। 

नुसरत ने पति पर रुपए लेने का आरोप लगाया है।  इन आरोपण पर भी निखिल ने साफ किया है, कि फैमिली अकाउंट से होम लोन के लिए नुसरत ने उनसे बड़ी राशि ली थी। उस राशि का ही कुछ हिस्सा नुसरत ने उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया है। 

अभी भी बड़ी राशि उनका नुसरत से पावना है। वहीं निखिल ने कहा, मीडिया में नुसरत के अन्य पुरुष से संपर्क की खबरें आने के बाद उन्होंने 2021 मार्च में अलीपुर में फैमिली कोर्ट में शादी को रद्द करने की अपील दाखिल कर दी थी । इसकी सुनवाई जुलाई महीने में होनी। मालूम हो कि, पिछले सप्ताह नुसरत के प्रेग्नेंट होने कि खबर सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता को लेकर तमाम प्रश्न पूछे जाने लगे थे।

 इस बीच लेखिका तस्लीमा नसरीन के पोस्ट ने इस खबर में आग में घी का काम किया था।  इसके बाद ही नुसरत ने इतने महीनों  के बाद अपनी शादी और अलगाव को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी।  

बुधवार को नुसरत जहां ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था , हमारी शादी विदेश की धरती पर हुई थी। दरअसल , उनकी शादी तुर्की में हुई थी, नुसरत ने कहा वहां हुई शादी नियम के अनुसार अवैध थी। वहीं अलग - अलग संप्रदाय में शादी के लिए हिंदू मैरिज स्पेशल एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है जो उनके मामले में नहीं हुई थी। इसलिए भी ये शादी अवैध है। 

नुसरत ने कहा, कानून की नजर में ये वैध विवाह नहीं है। मगर ये एक तरह का संपर्क था। इस संपर्क को लिव इन रिलेशनशिप कहा जा सकता है। जब शादी ही नहीं हुई तो तलाक का प्रश्न ही नहीं उठता है। 


No comments:

Post a Comment

T-20 WORLD CUP : स्कॉटलैंड VS नामीबिया मैच को लेकर लगाई जा रही थी बैटिंग, पहुंची पुलिस, हुई गिरफ़्तारी

  मोबाइल के जरिये हो रही थी बैटिंग, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  "भारत - पाकिस्तान का मुद्दा एक तरफ जितना गर्म रहा उतना ही इस  दौरान...