- ममता बनर्जी का बड़ा फैसला, महानगरवासियों को राहत
![]() |
at vaccination center in quest mall (twitter) |
कोलकाता : कोरोना महामारी के बीच फ्री वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और राज्यों में लगातार विवाद जारी है। कोरोना से जंग जितने के लिए शत - प्रतिशत वैक्सीनेशन करना जरुरी है। इसके लिए प्रत्येक राज्य अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगातार प्रयास कर रही हैं। केंद्र से कोई कदम नहीं उठाये जाने पर आखिरकार ममता बनर्जी की सरकार ने अहम कदम उठाया है। इसी बीच आज शुक्रवार को ममता बनर्जी की सरकार ने आखिरकार महानगर की जनता के लिए फ्री वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी है।
यानी अब बंगाल के हर नागरिक को फ्री में वैक्सीन मिलेगी। इसके लिए कोलकाता के एक मॉल में इस ड्राइव को शुरू किया गया है। इस बारे में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया, ममता बनर्जी ही एक मात्र ऐसी है नेता है जिन्होंने सबसे पहले सबके लिए फ्री वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है। फिरहाद हकीम ने बताया ममता बनर्जी के प्रेणना से ही कोलकाता नगर निगम ने क्वेस्ट मॉल में सभी के लिए फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया गया है। आज यहाँ फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव के उद्धाटन के मौके पर फिरहाद हकीम ने बताया, ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है। इसके लिए महानगरवासियों को अपना स्लॉट बुक करना होग।
इसके बाद दी गई तारीख पर यहां कार से आनी होगी। कार में ही मॉल के पार्किंग लोट अपनी बारी का इंतजार करना होगा। बारी आने पर यही पर कार में ही वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए किसी को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। वैक्सीनेशन ऑन व्हील के बाद ड्राइव इन वैक्सीनेशन कोलकाता नगर निगम का सराहनीय कदम है।
बता दें कि वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने हर राज्य के लिए अलग - अलग कीमत तय की है। जिसका लगातार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विरोध करती आयी है और केंद्र सरकार से फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए चिट्ठी भी लिख चुकी है। हालांकि, केंद्र की तरफ से कोई कदम नहीं उठाने के बाद आज ममता सरकार ने खुद इस कदम को उठाया है।
No comments:
Post a Comment