* राज्य में हो रही हिंसा के विरोध में बीजेपी 23 जून से करेगी राज्यव्यापी आंदोलन
* राष्ट्रपति से भी शिकायत करने का दिलीप घोष का एलान
Bengal : बंगाल में टीएमसी और बीजेपी में लगातार वाक युद्ध देखने को मिलता है। विधान सभा चुनाव में हैट्रिक के बाद टीएमसी जहां बंगाल में अपना दबदबा साबित करने में सफल हुई वहीं अब बीजेपी विरोधी दल के रूप में टीएमसी को कड़ी चुनौती देने को तैयार हैं। मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर तीखा हमला बोला। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की हार को लेकर निशाना साधा। दिलीप घोष ने कहा, बंगाल के लोग बंगाल की बेटी को नहीं चाहते हैं, ये मेदिनीपुर के लोगों ने बता दिया था। फिर भी वो आज मुख्यमंत्री है।
बता दें कि विधान सभा चुनाव में टीएमसी की तरफ से नारा लगाया जा रहा था कि बंगाल खुद की बेटी को ही फिर से जीत दिलाना चाहता है। टीएमसी ने बीजेपी पर बाहरी का आरोप लगाकर पूरे चुनाव में प्रचार किया था। हालांकि इसका फायदा भी टीएमसी को मिला और टीएमसी ने जीत हासिल की। मगर ये चुनाव शुरू से ही महारानी ममता बनर्जी और उनके सभापति रह चुके शुभेंदु अधिकारी के बीच थी। नंदीग्राम से जीत ममता बनर्जी के लिए अस्तित्व की जीत बन गई थी मगर नंदीग्राम में ममता बनर्जी का जादू नहीं चला और वो अपने ही सेनापति शुभेंदु अधिकारी से पराजित हो गई।
ममता बनर्जी की हार बीजेपी के लिए जीत से बढ़कर रही। आज दिलीप घोष ने कहा, नंदीग्राम से जो जीता है, उसका मुंह तक नहीं देखना चाहती है मुख्यमंत्री। जनता जिसे स्वीकार करती है। उसे मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं करती है। वहीं, इसके साथ दिलीप घोष ने कहा, चुनाव बीतने के बाद भी राज्य में हिंसा लगातार जारी है। पोस्ट पोल वायलेंस से निपटने में राज्य सरकार विफल है। इस बाबत बीजेपी आगामी 23 जून से राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से इसकी शिकायत की जायेगी।
No comments:
Post a Comment