सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरकार अपना फैसला सुनाया। ममता बनर्जी ने कहा, बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है।
![]() |
pics taken from twitter |
BENGAL BREAKING : कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने बंगाल को भी अपने चपेट में लिया है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बंगाल में लॉक डाउन जारी है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्कूल खोलकर फिर से बंद कर दिया गया है। वहीं छोटे क्लासेज के बच्चों ने तो पिछले डेढ़ सालों से स्कूल का मुंह तक नहीं देखा है। ऑनलाइन क्लासेज से बच्चे परेशान है तो वहीं इस बीच बंगाल सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।
सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरकार अपना फैसला सुनाया। ममता बनर्जी ने कहा, बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है। फिलहाल, हम बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए नए कदम उठाने को लेकर भी प्रयास कर रहे हैं। मालूम हो कि सीबीएसई सहित अन्य परीक्षाओं को केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए जाने के बाद बंगाल में भी माध्यमिक यानी दसवीं और उच्च माध्यमिक यानी बारहवीं की परीक्षाओं पर भी बादल मंडरा रहे थे।
इसका एक कारण यह भी था कि बच्चों को अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई हैं। ऐसे में उनमें कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होने को लेकर भी एक्सपर्ट चिंता जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा करवाने को लेकर बंगाल सरकार ने बीते दिनों ही एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। ममता बनर्जी ने कमेटी बनाकर कहा था, बच्चों के भविष्य के लिए कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की रिपोर्ट पर ही आगे निर्णय लिया जाएगा।
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने परीक्षा हो या रद्द हो इसके लिए पैरेंट्स, पब्लिक, सेक्टर एक्सपर्ट, सिविल सोसायटी और विद्यार्थियों से भी उनके व्यूज और सुझाव देने को कहा था। सोमवार को एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के बाद निर्णय ममता बनर्जी ने एलान कर दिया कि इस वर्ष की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment