- मास्क के साथ ही दस्ताने का भी करें इस्तेमाल, बच्चों का रखें खास ध्यान
"गुरुवार की दोपहर से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूजा मंडपों के के उद्घाटन में जुट गयी। उन्होंने इसकी शुरूआत मध्य कोलकाता के प्रसिद्ध पूजा मंडप कॉलेज स्क्वेयर से की। हालांकि इन सब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोर्ट इलाके के खिदिरपुर स्थित 74 पल्ली के पूजा के बारे में एक महत्वपूर्ण बात कह दी। उन्होंने कहा इस पूजा में हमेशा ही हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। ममता बनर्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक शाम वो इस पूजा मंडप में आई थी। सब कुछ ढका हुआ था। पंडाल का काम चल रहा था। उन्हें उत्सुकता हो रही थी कि आखिर इस बार इस पूजा पंडाल के आयोजक ने क्या बनाने की सोची है। वहां पहुंचकर उन्होंने कुछ लोगों को ढूंढने की कोशिश की और इस पूजा मंडप के थीम के बारे में जानने की उत्सुकता भी जाहिर की। हालांकि उस दौरान उन्हें तो कुछ पता नहीं चल सका मगर गुरुवार को उद्घाटन के मौके पर पहुंचकर उन्होंने इस पूजा मंडप की जमकर सराहना की। "
![]() |
MAA DURGA IDOL |
DURGA PUJA IN BENGAL: दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है। बंगाल में दुर्गा पूजा का आगाज हो चुका है। महालया के दिन से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा मंडपों का उद्घाटन शुरू कर दिया हैं। महालया के दूसरे दिन यानी नवरात्रि की शुरूआत के दौरान भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगभग 18 पूजा मंडप उद्घाटन किया।
गुरुवार की दोपहर से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूजा मंडपों के के उद्घाटन में जुट गयी। उन्होंने इसकी शुरूआत मध्य कोलकाता के प्रसिद्ध पूजा मंडप कॉलेज स्क्वेयर से की। हालांकि इन सब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोर्ट इलाके के खिदिरपुर स्थित 74 पल्ली के पूजा के बारे में एक महत्वपूर्ण बात कह दी।
उन्होंने कहा इस पूजा में हमेशा ही हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। ममता बनर्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक शाम वो इस पूजा मंडप में आई थी। सब कुछ ढका हुआ था। पंडाल का काम चल रहा था। उन्हें उत्सुकता हो रही थी कि आखिर इस बार इस पूजा पंडाल के आयोजक ने क्या बनाने की सोची है।
वहां पहुंचकर उन्होंने कुछ लोगों को ढूंढने की कोशिश की और इस पूजा मंडप के थीम के बारे में जानने की उत्सुकता भी जाहिर की। हालांकि उस दौरान उन्हें तो कुछ पता नहीं चल सका मगर गुरुवार को उद्घाटन के मौके पर पहुंचकर उन्होंने इस पूजा मंडप की जमकर सराहना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पूजा मंडप के कलाकार की सोच को सलाम हैं। इस पूजा मंडप में जो सबसे ज्यादा पसंद आई है वो है यहां की प्रतिमा। ममता बनर्जी ने कहा मुझे इस पूजा मंडप की प्रतिमा सबसे ज्यादा पसंद आयी हैं। हालांकि वह इस पूजा मंडप को लेकर और भी बहुत सारी बातें करनी चाहती थीं मगर उन्होंने कहा अभी समय का तकाजा है क्योंकि उन्हें और 18 पूजा मंडपों का उद्घाटन करने के लिए जाना हैं।
मास्क पहने और दस्ताने का करें इस्तेमाल
इस दौरान भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। भले ही अधिकतर संख्या में लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डबल डोज ले ली हैं मगर एहतियातन हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
उन्होंने खासकर बच्चों के लिए हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को हैं, इसलिए बच्चों के परिजन बाहर पूजा घूमने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। यहां तक कि उन्होंने इसके साथ ही दस्ताने पहनने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा है इससे हमें अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी।
कोरोना के साथ ही नहीं डेंगू ने भी मचाया है आतंक
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के अलावा डेंगू को लेकर भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के साथ ही साथ डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं।
पूजा मंडपों के साथ ही साथ इलाकों की सफाई भी बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी से से पूजा मंडप के बाहर और भीतर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने को कहा।
मां दुर्गा से ममता बनर्जी ने की प्रार्थना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा देवी पक्ष शुरू हो चुका हैं। मां दुर्गा से प्रार्थना मैं करती हूं कि सभी स्वस्थ रहें और मां दुर्गा सभी की रक्षा करें। इस दौरान उन्होंने चंडी पाठ किया।
इसके बाद ही एक के बाद एक ममता बनर्जी ने कुल मिलाकर 18 पूजा मंडपों का उद्घाटन किया। हालांकि यह सिलसिला आगामी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment